अपने तो अपने होते हैं
मर -मर कर देख लिया
जी-जी कर भी देख लिया
अपनों का स्नेह देख लिया
अपनों का अपनत्व भी देख लिया
चंचल मन मेरा पगलाया
मन की पीड़ा ने बहुत रुलाया
दर-दर भटका चैन कहीं न पाया
फिर अपनों ने ही गले लगाया
जीना हो या मरना, धन ही काम आता
धन का जादू सबको भरमाता
साधु -संत हों या गृहस्थ हों धन सबके काम आया
धन बिन अच्छा- बुरा कोई कार्य पूर्ण न हो पाया
मां के स्नेह से डरकर यमराज भाग जाये
पिता के आशीर्वाद से कंगाली छूमंतर हो जाये
जगत में कुछ भी कर लेना पर अपनों का साथ न छूटे
अपने तो अपने होते हैं, ये नाजुक रिश्ते कभी न टूटे
— मुकेश कुमार ऋषि वर्मा