कविता

कवितायेँ

 

हमने जोडा था रिश्ता इबादत के तौर पर
उसने समझा इसे शरारत के तौर पर
उसको होना ही था हो गया मायूस बहुत
दिल से खेला था वो तिजारत के तौर पर

 

परिंदों ने छुआ है गगन उडकर
मैंने सीखा है जीना धरा से जुडकर
वक्त यूं तो देता नही मौके बार बार
खुद से मिलते रहना राह में मुडकर

 

न करते हैं उफ ना करते हैं गिला किसी से
खुद में सिमट गया मैं फिर ना मिला किसी से
सितम किए मुझपर कांप गयी रूह उसकी
वफा से मिला उसकी बेवफाई का सिला किसी से

4 thoughts on “कवितायेँ

  • विजय कुमार सिंघल

    अच्छे मुक्तक !

    • मनीष मिश्रा मणि

      शुक्रिया.. विजय कुमार सिंघल जी

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    बहुत खूब मिश्रा जी .

    • मनीष मिश्रा मणि

      शुक्रिया.. गुरमेल सिंह भमरा लंदन जी

Comments are closed.