लघुकथा

लघुकथा : मधुरिमा

ईश्वर ने अनुपम कृति बच्चों के रूप में अद्भुत उपहार के रूप में हमें प्रदान की है। एक छोटी सी घटना आज से दो वर्ष पूर्व दिल्ली में मेरे मायके में घटी। सर्दियों की एक शाम मेेरे पिता जी अचानक बीमार पड़ गए। रात होने तक उन्हें बेहोशी आने लगती। सुबह थोड़ा ठीक महसूस करने पर शाम होते होते उनकी तबियत खराब होती जाती। कुछ समझ नहीं आ रहा था, उनकी किडनी पर असर हो रहा था। घर में छोटे बच्चे उनकी तबियत खराब होने पर दुखी थे पर उन्होंने आपस में मिलजुल कर उनका लैपटाॅप हथिया लिया। घर में सभी बड़े चिंतित थे। डाॅक्टरों से कंसल्ट किया और अगले दिन उन्हें मैक्स में एडमिट करने का निर्णय लिया। उनके अस्पताल जाने के एक शाम पहले हम बातचीत कर रहे थे।

तभी मेरे भाई की नन्हीं सी बेटी परी को उसके बड़े भाइयों ने दादा जी के पास भेजा जिनमें मेरा बेटा भी शामिल था। हम सभी वहीं चिंतित विचार विमर्श कर रहे थे कि तभी हमने देखा। वो नन्हीं परी पिताजी के बैड के पास उनके मुंह पर झुककर जोर-जोर से उन्हें हिला रही थी और कह रही थी – ‘‘दादा जी आपके लैपटाॅप का पासवर्ड क्या है? तीन-चार बार उसने जोर देकर कहा- ‘‘ दादाजी प्लीज बताइए ना – आपके लैपटाॅप का पासवर्ड क्या है।’’ मेरे पिता जी लगभग बेहोशी की हालत में थे, उन्होंने धीरे से उस बच्ची को पास वर्ड बता दिया। और वो उसे जोर से दोहरा कर तेजी से तीर की तरह अपने भाइयों के पास दौड़ी।

हम सभी गमगीन होते हुए भी उसकी इस हरकत पर इतनी जोर से हँसे कि उस शाम दुख थोड़ा कम हो गया और माहौल एक दम हल्का हो। बाद में पिता जी कईं दिनों तक बीमार रहे। पर अब वो स्वस्थ है। आज भी उस घटना को याद कर सब के चेहरे खिल उठते है।

सीमा शर्मा सरोज

आयु - 43 वर्षीय जन्मतिथि - 19 जनवरी 1972 पता - द्वारा श्री कन्हैया लाल जमशेदपुर झारखंड . शिक्षा - स्नात्तक " हिन्दी " आॅनर्स स्नात्तकोत्तर हिंदी (अपूर्ण् ) (इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से) रूचि - आर्ट (पेंटिंग ), कढा़ई ,और पढना -लिखना । लेखन की विधा - निबंध ,कविता ,ग़जल ,मुक्तक आदि। लेखन की शुरूआत - वर्ष् 1991 ई०. निबंध प्रतियोगिता में 1000/₹ का पुरस्कार चेक डा0.जा़किर हुसैन एजुकेशन फाउंडेशन कमिटी से प्राप्त । स्थानीय आकाशवाणी जमशेदपुर (All india radio ,jsr,) से प्रसारित कार्यक्रम "युववाणी " में स्वरचित काव्यपाठ एवं गोष्ठियों में काव्य रचना वाचन । प्रकाशित पुस्तक - "काव्यलोक "द्वारा साझा संगग्रह ( काव्यलोक ९१ ) जिसमें नगर के तमाम साहित्यिकारों की कृतियों संग मेरी भी तीन काव्य रचनाएँ शामिल । पत्रिकाएँ जिनमें मेरी रचनाएँ प्रकाशित हुई ----- * क्रांतिमन्यू * मेरठ से * धालभूम एक्सप्रेस* घाटशिला से * सरस्वती सुमन" * देहरादून से * निर्भिक संदेश *जमशेदपुर से * मंगलदीप * मांटूंगा मुंबई से * जनसत्ता मुंबई में परिचय । फेसबुक पर उडा़न , अल्फाज़ एवं काव्योदय के पटल पर रचनाएँ प्रकाशित