कविता

श्रद्धांजलि – एक भविष्य दृष्टा को

dr kalam1अखबार बाँटने से लेकर उनकी सुर्खियाँ बनने तक
कागज के जहाज़ों से लेकर राकेट गढ़ने तक,
साधारण से असाधारण कि सीढ़ियाँ चढ़ने तक,
ऊँची-नीची हर तरह की डगर पर,
न हताषा न थकान
सदैव होठों पर लिये प्रारब्ध की मुस्कान
बढ़ा जाता था वो एक अनवरत सफर पर।

समस्याओं के समुंदर पार करता हुआ
वो बढ़ा जाता था अपने सपनों के पीछे
सपने जो उसे चैन से सोने नहीं देते
सांसारिक वैभव को पिरोने नहीं देते
सपना, अपने देश को सर्वोच्च देखने का
सपना, वो कर गुज़रने का जो
चन्द बड़ी ताकतों के ही बस में था
सपना, जो भूख था, प्यास था,
उसकी नस नस में था
अपने देश को शक्तिशाली और समृद्ध देखने का
शिक्षा और आय में चहुँ ओर वृद्धि देखने का
और जब वो पकड़ में आये तो उन्हें
अनन्त तक का विस्तार दिया
अपने सपनों के भारत को साकार किया।

पर कौन रोक पाया है समय के आघात को
वो भी चला गया छोड़ हमें प्रलाप को
एक सरल और निश्छल जीवन
बस गया जो जन जन के मन में
अगणित सपनों की तरह
जो रहा हमारे बीच
हमारे अपनों की तरह
हर नया कदम देश का
उनका ही ‘कलाम’ है
हम कृतज्ञ भारतवासियों का
उन्हें आखिरी सलाम है।

मनोज पाण्डेय 'होश'

फैजाबाद में जन्मे । पढ़ाई आदि के लिये कानपुर तक दौड़ लगायी। एक 'ऐं वैं' की डिग्री अर्थ शास्त्र में और एक बचकानी डिग्री विधि में बमुश्किल हासिल की। पहले रक्षा मंत्रालय और फिर पंजाब नैशनल बैंक में अपने उच्चाधिकारियों को दुःखी करने के बाद 'साठा तो पाठा' की कहावत चरितार्थ करते हुए जब जरा चाकरी का सलीका आया तो निकाल बाहर कर दिये गये, अर्थात सेवा से बइज़्ज़त बरी कर दिये गये। अभिव्यक्ति के नित नये प्रयोग करना अपना शौक है जिसके चलते 'अंट-शंट' लेखन में महारत प्राप्त कर सका हूँ।