गीत/नवगीत

गीत

चाहे जितना भी समझा लो इसे समझ ना आएगा
जब भी मौका मिला फिर वही राग बेसुरा गाएगा

कभी ना सुधरेगा ये ना ही अपनी हरकत छोड़ेगा
हड्डी देखेगा जब कुत्ता पूँछ उठा कर दौड़ेगा

प्यार बाँटना चाहें हम लेकिन ये नफरत बाँटता है
जितना गले लगाते हैं ये उतना हमको काटता है

मुँह की खाई थी पहले भी जब इसने ललकारा था
याद नहीं पैंसठ में कैसे घर में घुसकर मारा था

हरेक सैनिक इसका तब बकरी सा मिमियाया था
इसकी छाती पर चढ़कर जब बंग्लादेश बनाया था

भूल गया है अगर तो फिर दोबारा पाठ पढ़ा देंगे
अबकी इस दुनिया से इसका नामोनिशां मिटा देंगे

माना राजनीति में शिष्टाचार निभाने पड़ते हैं
मन में गुस्सा भरा हो तो भी दांत दिखाने पड़ते हैं

लेकिन इसे नसीहत दे दो अपनी हद में रहने की
कह दो सीमा होती है हर एक बात को सहने की

आस्तीन के सांपों को बहुतेरा दूध पिलाया है
भूल के सारी बातें कितनी बार ये हाथ मिलाया है

ये ना सोचना फिर दोबारा इसको माफ करेंगे हम
बंदूकों से अब पड़ोस का कचरा साफ करेंगे हम

— भरत मल्होत्रा

*भरत मल्होत्रा

जन्म 17 अगस्त 1970 शिक्षा स्नातक, पेशे से व्यावसायी, मूल रूप से अमृतसर, पंजाब निवासी और वर्तमान में माया नगरी मुम्बई में निवास, कृति- ‘पहले ही चर्चे हैं जमाने में’ (पहला स्वतंत्र संग्रह), विविध- देश व विदेश (कनाडा) के प्रतिष्ठित समाचार पत्र, पत्रिकाओं व कुछ साझा संग्रहों में रचनायें प्रकाशित, मुख्यतः गजल लेखन में रुचि के साथ सोशल मीडिया पर भी सक्रिय, सम्पर्क- डी-702, वृन्दावन बिल्डिंग, पवार पब्लिक स्कूल के पास, पिंसुर जिमखाना, कांदिवली (वेस्ट) मुम्बई-400067 मो. 9820145107 ईमेल- rajivmalhotra73@gmail.com