गीतिका/ग़ज़ल

गज़ल

टूटा दिल और रूह बेज़ार यही बचा है मेरे पास,
कुछ यादें घायल, बीमार यही बचा है मेरे पास,

खुशियाँ तेरे साथ गईं अब थोड़ी आहें थोड़े गम,
आँखों में आँसू की धार यही बचा है मेरे पास,

बह गया मेरे सपनों का घर हालातों की बारिश में,
ये गिरती हुई दीवारें चार यही बचा है मेरे पास,

फटे पुराने खत कुछ हैं कुछ सूखे फूल किताबों में,
जिनमें बसा था मेरा प्यार यही बचा है मेरे पास,

क्यों ताने कसते हो मेरी मुफलिसी और तनहाई पे,
तुम्हें कहा है कितनी बार यही बचा है मेरे पास,

आभार सहित :- भरत मल्होत्रा।

*भरत मल्होत्रा

जन्म 17 अगस्त 1970 शिक्षा स्नातक, पेशे से व्यावसायी, मूल रूप से अमृतसर, पंजाब निवासी और वर्तमान में माया नगरी मुम्बई में निवास, कृति- ‘पहले ही चर्चे हैं जमाने में’ (पहला स्वतंत्र संग्रह), विविध- देश व विदेश (कनाडा) के प्रतिष्ठित समाचार पत्र, पत्रिकाओं व कुछ साझा संग्रहों में रचनायें प्रकाशित, मुख्यतः गजल लेखन में रुचि के साथ सोशल मीडिया पर भी सक्रिय, सम्पर्क- डी-702, वृन्दावन बिल्डिंग, पवार पब्लिक स्कूल के पास, पिंसुर जिमखाना, कांदिवली (वेस्ट) मुम्बई-400067 मो. 9820145107 ईमेल- rajivmalhotra73@gmail.com