कविता

अन्जाना भय

रोज मरती है ख्वाहिशें
अल्हड़ नादान बचपन की
एक अजीब सा डर
पीछा करती कुछ निगाहें
अनहोनी का भय
सहम जाती हूँ
आती नहीं तुम जब तक
आंशकिंत रहती है
ममता की छांव भी
हर बार बाहर निकलने से पहले
हजार नसीहतें
थक सी गईं हूँ
कुछ अपनों से भी
हर गली के किनारे खडे़
कुछ मनचली निगाहें से भी
सीखा दे गर आत्मा को कोई
आत्मबल का कोई नया अहसास
फिर कोई अल्हड़ नवयौवना
जी सके बिना रोक टोक
कुछ पल सुकुन के
अल्पना

अल्पना हर्ष

जन्मतिथी 24/6/1976 शिक्षा - एम फिल इतिहास ,एम .ए इतिहास ,समाजशास्त्र , बी. एड पिता श्री अशोक व्यास माता हेमलता व्यास पति डा. मनोज हर्ष प्रकाशित कृतियाँ - दीपशिखा, शब्द गंगा, अनकहे जज्बात (साझा काव्यसंंग्रह ) समाचारपत्रों मे लघुकथायें व कविताएँ प्रकाशित (लोकजंग, जनसेवा मेल, शिखर विजय, दैनिक सीमा किरण, नवप्रदेश , हमारा मैट्रौ इत्यादि में ) मोबाईल न. 9982109138 e.mail id - alpanaharsh0@gmail.com बीकानेर, राजस्थान