कविता

क्या है जीवन

धोखा मिला सहारा मिला
डूबते हुए को किनारा मिला
हँसना हुआ रोना कभी
मिलना हुआ बिछड़े कभी
सफलता मिली शून्य मिला
हँसे हमेशा हम खिलखिला
शिखर भी चढ़े नदी में डूबे
उत्साह रहा पर कभी ऊबे
खोजा कुछ कभी खोए कहीं
रोए कभी हाँ कभी रोए नहीं
पत्र मिला कभी तार मिला
दुश्मन मिले यार मिला
मौत से हमेशा रहा फासला
चलता रहा ये सिलसिला
जीवन है क्या पानी की बूँद
या बुलबुला या बुलबुला
जीवन है संगीत या कोई मीत
जीवन है हार या कोई जीत
जीवन है झूठ या कोई सत्य
जीवन है तत्व या कोई तथ्य
जीवन है सूरज या शाम है
जीवन है संघर्ष या आराम है
क्या है जीवन ये समझा नहीं
बातें लोगों ने बहुत कहीं

– नवीन कुमार जैन

नवीन कुमार जैन

नाम - नवीन कुमार जैन पिता का नाम - श्री मान् नरेन्द्र कुमार जैन माता का नाम - श्री मती ममता जैन स्थायी पता - ओम नगर काॅलोनी, वार्ड नं.-10,बड़ामलहरा, जिला- छतरपुर, म.प्र. पिन कोड - 471311 फोन नं - 8959534663 वाट्सऐप नं.- 9009867151 ई मेल - naveenjainnj2701@gmail.com शिक्षा- कक्षा 12 वीं (अध्ययनरत) जन्म तिथि- 27/01/2002 प्रकाशन विवरण - स्वरचित पुस्तक - मेरे विचार सम्मान का विवरण- द्रोण प्रांतीय नव युवक संघ द्रोणगिरि प्रतिभा सम्मान चेतना सम्मान मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार श्रमणोदय जैन अवार्ड 2016 जैन युवा प्रतिभा सम्मान, यंग जैना अवार्ड 2016 प्रतिभा सम्मान और धार्मिक शैक्षणिक शिविर सम्मान एवं अन्य सम्मान प्राप्त हैं संस्थाओं से सम्बद्धता - सदस्य साहित्य संगम संस्थान व अन्य स्थानीय, इंटरनेट की ई साहित्य संस्थाओं से संपर्क । काव्य मंच , मंच पर काव्य पाठ - लगभग 12 वर्ष की उम्र से ही फिल्मी गानों की तर्ज पर भजन रचे जिनकी विभिन्न धार्मिक मंचों पर प्रस्तुति दी । विभिन्न धार्मिक व सामाजिक और विद्यालयीन मंचों पर काव्य पाठ किया है । अन्य विवरण - स्थानीय पत्र - पत्रिकाओं में, ई - पत्रिकाओं में रचनाओं का प्रकाशन होता रहता है । लगभग 3 वर्ष का साहित्यिक अनुभव है वर्तमान में पढ़ाई के साथ - साथ साहित्य सेवा में संलग्न हूँ ।