कवितापद्य साहित्य

(ब्यंग्य कविता/गीत) नववर्ष पर नेता जी के चुनावी घोषणा पत्र 

(ब्यंग्य कविता/गीत)

नववर्ष पर नेता जी के चुनावी घोषणा पत्र

लाल बिहारी लाल

 दीजिये वोट सरकार हम बनायेंगे

मिल बांट)2 फिफ्टी-फिफ्टी दोनो जन खायेंगे

दीजिये वोट सरकार हम बनायेंगे…

घर-घर घुम प्रचार हम करेगे

उनसे बढ़िया हम काम करेगे

युवाओं के खातिर रोजगार हम बढ़ायेंगे

दीजिये वोट सरकार हम बनायेंगे…

भ्रूण हत्या हो चाहे महिला सुरक्षा

नियम कानून सबसे लायेंगे अच्छा

कुर्सी को वरना हम यहीं छोड़ जायेगे

दीजिये वोट सरकार हम बनायेंगे…

जन-जन की बात पर काम होगा अपना

युवा बे-रोजगार को दिखायेंगे हम सपना

भारत को छोड़ नवभारत हम बनायेंगे

दीजिये वोट सरकार हम बनायेंगे…

कालाधन, नोटबंदी,जी.एस.टी ले आयेंगे

आज के नेता लाल बिहारी को बुलायेंगे

अब तक ना जो हुआ वही करवायेंगे

दीजिये वोट सरकार हम बनायेंगे…

सचिव-लाल कला मंच,नई दिल्ली

लाल बिहारी गुप्ता लाल

जन्म : 10 अक्टूबर 1974 जन्म स्थान : ग्राम+पो. श्रीरामपुर, भाया - भाथा सोनहो, जिला-सारण (छपरा), बिहार-841460 माता : (स्व.) मंगला देवी पिता : (स्व.) सत्य नरायण साह पत्नी : श्रीमती सोनू गुप्ता संतान : पुत्र ज्येष्ठ—रवि शंकर (11वीं अध्ययनरत); कनिष्ठ—कृपा शंकर (11वीं अध्ययनरत) शिक्षा : स्नातकोत्तर (एम.ए.)-हिन्दी सम्प्रति : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, उद्योग भवन, नई दिल्ली में कार्यरत संपादित कृतियाँ : 1. समय के हस्ताक्षर (2006) 2 लेखनी के लाल (2007) 3 माटी के रंग (2008) 4 धरती कहे पुकार के (2009) तथा कोलकाता से प्रकाशित हिन्दी साहित्यिक पत्रिका “साहित्य त्रिवेणी” के पर्यावरण विशेषांक का संपादन (2011) भाषा ज्ञान : हिन्दी, भोजपुरी एवं अंग्रेजी विशेष : हिन्दी एवं भोजपुरी की कविताएँ एवं गीत देश के विभिन्न साहित्यिक पत्र-पत्रिकाओं में छपती रहती हैं। लाल कला साहित्य एवं सामाजिक चेतना मंच (रजि.) बदरपुर, नई दिल्ली-110044 के संस्थापक सचिव। भोजपुरी गीतों का आडियो एवं वी.सी.डी. टी. सीरीज, एच. एम. वी., वीनस सहित देश की कई नामी-गिरामी कंपनियों से बाजार में हैं। संपर्क : 265 ए / 7, शक्ति विहार, बदरपुर, नई दिल्ली - 110044 फोन : 098968163073 // 07042663073 ई-मेल : lalbihari74@gmail.com, lalkalamunch@rediffmail.com