गीतिका/ग़ज़ल

सदाबहार काव्यालय-37

चंद अशरात

 

ग़म मिलते गए सरे-राह, ख़ुशी की तलाश में
ग़म से किया किनारा, रास्ते ही खो गए
**********

इस लंबी ज़िन्दगी में ज़ायका बनाये हैं
तल्खियां भी ज़ुरूरी हैं, दिल में इन्हें सजाये हैं
**********

 

साथ हमसफ़र जो है तो चलने का है मज़ा
जो हमकदम खुदा हो, तो खुदी से हो पहचान
**********

 

जो खुद को खास कहते हैं, बड़े ही आम होते हैं
खुदा ही खास हैं, ऐसा अदीबों ने बताया है
**********

 

दर्द-ए-दिल से ही दुनिया में सारे काम होते हैं
गर ये नहीं तो दिल के उजाले भी बड़े नाकाम होते हैं
**********

हौसलों से ही तो ज़िन्दगी आसान होती है
इस रोशनी से ही दिलों में जान होती है
**********

(अदीब-गुणीजन)

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

2 thoughts on “सदाबहार काव्यालय-37

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    हौसलों से ही तो ज़िन्दगी आसान होती है
    इस रोशनी से ही दिलों में जान होती है vaah khoob lila bahan .

  • लीला तिवानी

    कश्तियां भी थीं, किनारे भी थे,
    रोशनी का कतरा दे सकें, ऐसे सितारे न थे.

Comments are closed.