कविता

।। अच्छे दिन ।।

कहते थे बनवाएगें पर राम मन्दिर अभी तक बना नहीं,
अनुच्छेद 370 हटाएंगे पर अभी तक तो हटा नहीं।
विदेशो में रखा धन लाएंगे पर काले धन का पता नहीं,
छप्पन इंच का सीना है पर पाक अभी तक झुका नहीं।

डीजल, पेट्रोल, केरोशिन, गैस, में कौन है जो लुटा नहीं,
भारती समाधी ना ली गंगा का कचरा अभी तक हटा नहीं।
फिल्म पद्मावत बंद नहीं, क्योंकि चुनाव कोई आया नहीं,
करणी सेना के गुंडे दिखे पर हिंदुओं के आंसु दिखा नहीं।
मलेशिया सरकार को दिख गया पर हिंदु सम्राट को दिखा नही।

इतनी खूबियों के बावजूद, भारत का मस्तक झुका नहीं,
देशभक्तों की हत्या सर्वधर्म समभाव के भारत में रुका नहीं,
इतना कुछ तो हो रहा आगे क्या होगा पता नहीं,
तुम ही तो मांगें थे अच्छे दिन इसमें उनकी कोई खता नहीं।

✍️ संजय सिंह राजपूत ✍️

संजय सिंह राजपूत

ग्राम : दादर, थाना : सिकंदरपुर जिला : बलिया, उत्तर प्रदेश संपर्क: 8125313307, 8919231773 Email- sanjubagi5@gmail.com