बाल कविताशिशुगीत

आओ बूझें एक पहेली

बच्चो बूझो एक पहेली, नाम बता दो उनका जो थे,
नाम बड़ा और कद के छोटे, यही हमारी नई पहेली.

आओ बूझें एक पहेली, लाल बहादुर नाम था उनका,
शास्त्री जी वो कहलाते थे, यही हमारी सही पहेली.
लाल का मतलब?
लाल रंग है प्रेम का सूचक, सचमुच प्रेम के सूचक थे वे,
देश-प्रेम में जान भी दे दी, भारत मां के लाल थे सच्चे.
बहादुर कैसे थे?
छोटे कद का जान के उनको, जब दुश्मन घुस देश में आया,
खूब छुड़ाए छक्के उसके सचमुच वो थे वीर बहादुर.
शास्त्री का मतलब?
पास न फूटी कौड़ी तो भी, खूब पढ़े शास्त्री कहलाए,
बड़े-बड़ों को सबक दे गए, सचमुच शास्त्री जी बन पाए.
दिया देश को सच्चा गौरव, जान गंवाई ताशकंद जाकर, 
जान गंवाकर अमर बन गए, दुनिया को फिर से सिखलाया.
क्या?
”रघुकुल रीति सदा चलि आई, प्राण जाहिं बरु वचन न जाई.”
बच्चो, तुम भी भूल न जाना, काम महान करके दिखलाना.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

One thought on “आओ बूझें एक पहेली

  • लीला तिवानी

    पहेली का उत्तर है- लाल बहादुर शास्त्री, सारी दुनिया उनकी महानता की कायल है.

Comments are closed.