समाचार

डॉ पूनम माटिया को “काव्य-सम्राट” सम्मान

नई दिल्ली 21 फरवरी। विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान प्रयागराज के 17 वे साहित्यिक मैले के अवसर पर आयोजित “काव्य सम्राट” प्रतियोगिता में दिल्ली की प्रसिद्ध साहित्यकार एवं कवयित्री डॉ पूनम माटिया को “काव्य। सम्राट ” विजेता घोषित किया गया।
हिन्दुस्तानी एकेडेमी, प्रयागराज में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री डॉ उदय प्रताप सिंह, प्रतियोगिता की विजेता डॉ पूनम माटिया को “काव्य-सम्राट ” सम्मान में उत्तरीय, पगड़ी, प्रशस्ति पत्र, पुस्तकों के साथ ग्यारह हज़ार रूपये की सम्मान राशि भेट कर सम्मानित किया।

‘विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान’ के 17 वें साहित्यिक मेले में आयोजित ‘काव्य सम्राट‘ प्रतियोगिता के 3 चरण हुवे। अंतिम चरण में ।प्रसिद्द कविवर आचार्य रामदत्त मिश्र अनमोल (दिल्ली) के अतिरिक्त कवि ओम वीर करण और कवयित्री डॉ पूनम माटिया सहित 11 को चयनित किया गया। ग्यारह में डॉ पूनम माटिया विजेता बन *काव्य सम्राट*बनी। समारोह की
अध्यक्षता प्रसिद्द ग़ज़लकार श्री बुद्धिसेन शर्मा ने की।
डॉ प्रद्युम्न नाथ त्रिपाठी ‘करुणेश’, अध्यक्ष –(महादेवी वर्मा द्वारा स्थापित साहित्यकार संसद निर्णायक मंडल ) ने पूनम माटिया की कविता- ‘नाम लेवां बेटियाँ’ और उसकी प्रभावी प्रस्तुति के मुक्त कंठ से सराहना की।
प्रसिद्द कविवर आचार्य रामदत्त मिश्र,
अवधी के सिद्धस्त गीतकार रामलखन शुक्ल, अधिवक्ता डॉ बालकृष्ण पाण्डेय, विमलेश शुक्ल, शिक्षाविद, समाजसेवी प्रदीप मिश्र की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा में वृद्धि की|

विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान’ के अध्यक्ष डॉ शहाबुद्दीन नियाज़ मुहम्मद शेख और सचिव डॉ गोकुलेश्वर कुमार द्विवेदी तथा संचालक महोदय का प्रयास सराहनीय रहा|

— शम्भू पंवार

शम्भू पंवार

ब्यूरो चीफ ट्रू मीडिया, दिल्ली चिड़ावा, 8058444460 Panwar.shambhu@gmail.com