धर्म-संस्कृति-अध्यात्म

सतरंगी समाचार कुञ्ज-9

आप लोग जानते ही हैं, कि ‘सतरंगी समाचार कुञ्ज’ में सात रंगों के समाचार हम लिखते हैं, शेष रंगों के समाचार कामेंट्स में आपकी-हमारी लेखनी से लिखे जाएंगे. आइए देखते हैं इस कड़ी के सात रंग के समाचार-

1.शानमुगा की पारखी नजर-
विक्रम लैंडर को खोजने वाले शानमुगा बोले- किसी रॉकेट साइंस की नहीं, पारखी नजर की जरूरत थी

चांद की सतह पर 7 सितंबर को गुम हुए इसरो के विक्रम लैंडर को खोजने वाले चेन्‍नै के शानमुगा सुब्रमण्‍यन भले ही दुनिया भर में मशहूर हो गए हों लेकिन खुद उनका कहना है कि यह कोई बहुत मुश्किल काम नहीं था, हां मेहनत जरूर लगी क्‍योंकि उन्‍हें करीब 30 तस्‍वीरों की बारीकी से तुलना करनी पड़ी. मूलत: मदुरै के 33 साल के शानमुगा को मंगलवार को अमेरिकन स्‍पेस एजेंसी नासा की ओर से ईमेल आया था, जिसमें नासा ने विक्रम लैंडर की क्रैश साइट को कन्‍फर्म करते हुए इसे खोजने का श्रेय शानमुगा को दिया था.

 

2.’लिल बब’
अलविदा / 67 लाख फॉलोअर्स वाली बौनी बिल्ली ‘लिल बब’ की मौत, नासा ने भी श्रद्धांजलि देकर कहा- अंतरिक्ष में मिलेंगे
सोशल मीडिया पर फॉलो की जाने वाली सबसे मशहूर बिल्लियों में से एक अमेरिका की बौनी बिल्ली ‘लिल बब’ की 2 दिसंबर रविवार को मौत हो गई. 8 साल की की लिल बब के फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, टम्बरलर और यूट्यूब पर 67 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा, इस बिल्ली की अपनी वेबसाइट और खुद का ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर भी है.

कई शारीरिक परेशानियों से पीड़ित इस बिल्ली के सम्मान में एक नेशनल फंड बनाया गया था. इस फंड में इसकी मदद से विशेष जरूरतों वाले जानवरों की मदद के लिए करीब 5 करोड़ रुपए जुटाए गए हैं. नासा ने भी इंस्टाग्राम पर बिब को श्रद्धांजलि दी. लिखा, “अंतरिक्ष में मिलेंगे. प्यारी बब. आपकी यात्रा सुरक्षित रहे.”

 

3.धड़क-धड़क
अमेरिका में पहली बार / काम करना बंद कर चुके हृदय को ऑक्सीजन, ब्लड और इलेक्ट्रोलाइट देकर फिर धड़काया
अमेरिकी की ड्यूक यूनिवर्सिटी के डॉक्टर्स ने मृत व्यक्ति के दिल को फिर धड़काने में कामयाबी हासिल की है. यह तकनीक सबसे पहले 2015 में यूके के रॉयल पापवर्थ हॉस्पिटल में तैयार की गई थी और अब ड्यूक पहला अमेरिकी अस्पताल बन गया है, जिसने सडन कार्डियक डेथ (एससीडी) से मृत व्यक्ति के दिल को दूसरे व्यक्ति के शरीर में सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट किया.

दरअसल, एससीडी के बाद व्यक्ति के दिल ने काम करना बंद कर दिया था और शरीर में रक्त का संचार बंद हो गया था. इसके बाद डॉक्टर्स ने मृतक के हृदय को ब्लड, ऑक्सीजन और इलेक्ट्रोलाइट्स देकर फिर धड़काया. ट्रांसप्लांट से पहले टीम ने दिल को धड़काने का वीडियो फिल्माया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

 

4.पगड़ी-
राजस्थान / पिता के निधन के बाद 7 साल की बेटी को पगड़ी पहनाई, नाना ने घर का मुखिया बनाया
शहर के एक परिवार ने पिता की मौत के बाद उसकी 7 साल की बेटी को पगड़ी पहनाकर घर का मुखिया बनाया है. जयपुर के सोडाला के रहने वाले राजेन्द्र वर्मा ऑटो चलाते थे. बीमारी के चलते 19 नवंबर को उनका निधन हो गया था. राजेन्द्र के तीन बेटियां हीना, ईशा और प्रियंका हैं.

30 नवंबर को जब परिवार में पगड़ी की रस्म की बात आई तो कई पड़ोसियों ने तर्क दिया कि पिता की पगड़ी बेटे को ही पहनाई जाती है, लेकिन राजेन्द्र के ससुराल पक्ष ने इस तर्क को नकार दिया. राजेन्द्र के बच्चों में बेटी हिना ही सबसे बड़ी संतान थी, इसलिए नाना सुंदरलाल ने उसे ही मुखिया चुना और पगड़ी पहनाकर रस्म पूरी की.

 

5.हेलमेट-
नई पहल / सड़क हादसे में बेटे का निधन हुआ, पिता ने तेरहवीं में आए लोगों को हेलमेट बांटे
मध्यप्रदेश के दमोह जिले के तेजगढ़ निवासी शिक्षक पिता महेंद्र और मां ज्योति दीक्षित ने मंगलवार को बेटे लकी की तेरहवीं में 51 लोगों को हेलमेट बांटे और यातायात नियमों का ध्यान रखने की अपील की. महेंद्र के बेटे विभांशु उर्फ लकी की 21 नवंबर को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहा लकी भैंस से टकराने के बाद पुल से गिर गया था.

बेटे के निधन के बाद पिता को यह बात से ज्यादा खली कि यदि लकी ने हेलमेट पहना होता तो जान बच जाती. इसके बाद से ही वे लोगों से हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाने की अपील कर रहे हैं.

 

6.दर्शकों ने बनाया रिकॉर्ड
आइस हॉकी लीग / प्रशंसकों ने मैदान पर 45 हजार टेडी बियर उछालकर रिकॉर्ड बनाया, इन्हें दान दिया जाएगा
वॉशिंगटन में अमेरिकन आइस हॉकी लीग के एक मैच के दौरान एक नया रिकॉर्ड बना. खिलाड़ियों की जगह रिकॉर्ड दर्शकों ने बनाया। मैच के दौरान पहले गोल के बाद स्टेडियम में मौजूद हर्शी बियर्स हॉकी टीम के प्रशंसकों ने मैदान पर 45650 टेडी बियर फेंके. इन्हें चैरिटीज मिशन के तहत स्थानीय जरूरतमंद बच्चों को दान दिया जाएगा.

हर्शी बियर्स के प्रशंसकों ने पिछले साल 34798 टेडी बियर उछालकर जश्न मनाया था. इससे पहले वेस्टर्न हॉकी लीग के कैलगरी ने 2015 में रिकॉर्ड बनाया था. हर्शी बियर्स के प्रसंशकों ने अपनी टीम के पहले गोल के बाद टेडी बियर उछालने शुरू कर दिए. हार्टफोर्ड के खिलाफ यह मैच उसने 4-3 से जीता. मैच रविवार शाम को खेला गया.

 

7.पथरी का इलाज
अमेरिका / शोधकर्ताओं का दावा- बीपी, ग्लूकोमा की 18 तरह की दवाओं से होगा पथरी का इलाज
अमेरिका स्थित मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में शोधकर्ताओं ने हाई ब्लड प्रेशर और ग्लूकोमा बीमारी में इस्तेमाल होने वाली 18 प्रकार की दवाओं के प्रयोग से पथरी का आसान इलाज ढूंढ़ने का दावा किया है. इन दवाओं के अलग-अलग अनुपात में मिश्रण कर ऐसी दवाई तैयार की गई है, जो पथरी का आकार कम कर उसे तेजी से बाहर निकाल सकती है.

इस दवाई को कैथेटर द्वारा सीधे मूत्रवाहिनी में पहुंचाया जा सकता है. शोधकर्ताओं का कहना है कि यदि मूत्रवाहिनी को शिथिल किया तो स्टोन को आसानी से निकाला जा सकता है. एमआईटी को शोध की दुनिया में नंबर वन माना जाता है.

 

प्याज एक, फटाफट सुर्खियां अनेक-

कहीं मिल रहा Onion Loan तो कहीं Onion Dosa बंद, देखिए क्या-क्या गुल खिला रहा है प्याज!

1.मध्य प्रदेश: खेत से फसल खोदकर 30 हजार रुपये के प्याज चुराकर ले गए चोर

2.गुजरात: कागज के नीचे छिपाया, फिर भी दुकान से चोरी 250 किलो प्याज

3.दुकान से लहसुन-प्याज ले उड़े चोर, कैश को हाथ तक नहीं लगाया

4.बिहार: गोदाम से 325 बोरी प्याज चोरी, कीमत 8 लाख रुपये

5.नासिक-शिवपुरी के बीच गायब 20 लाख रुपये के प्याज से लदा ट्रक

6.वाराणसी में आधार कार्ड गिरवी रखकर लोन पर मिल रहा प्याज

7.अभिभावकों को सोने के गहने गिरवी रखकर प्याज लेना पड़ रहा है

8.प्याज के दाम 130 रुपये तक पहुंचे, जनवरी तक सस्ते होने की उम्मीद कम

9.प्याज की जगह मेवे से बन रही सब्जी की ग्रेवी, फिर भी कोई घाटा नहीं मुनाफा हो रहा

 

आशा है आपको सतरंगी समाचार की यह कड़ी भी पसंद आई होगी. आप भी कामेंट्स में विभिन्न रंगों के ऐसे अनोखे-रोचक-जागरूकता से ओतप्रोत सकारात्मक समाचार लिख सकते हैं.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

3 thoughts on “सतरंगी समाचार कुञ्ज-9

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    इंग्लैंड से गुरमैल भाई का इस ब्लॉग पर मेल से संदेश-
    सतरंगी समाचार कुञ्ज ९ भी बहुत बढ़िया लगा लीला बहन. इस में सभी ख़बरें दिलचस्प लगीं लेकिन यह ,,.दुकान से लहसुन-प्याज ले उड़े चोर, कैश को हाथ तक नहीं लगाया, बहुत दिलचस्प लगी. इस से मुझे एक डाक्यूमेंटरी याद आ गई . वर्ल्ड वार सैकंड के बाद जर्मनी की आर्थिक हालत बहुत बिगड़ गई थी और इन्फ्लेशन घंटे-घंटे बाद बढ़ रही थी. नोट इतने छप गए थे कि एक शख्स नोटों को वील बैरो में डाल कर बैंक को ले जा रहा था. बैंक के आगे भीड़ लगी हुई थी. वह शख्स वील बैरो वहां छोड़ कर टायलेट चले गया. पीछे कोई शख्स आया, उसने नोट वहीँ ढेरी कर दिए और वील बैरो ले गिया.

    • लीला तिवानी

      प्रिय गुरमैल भाई जी, रचना पसंद करने, सार्थक व प्रोत्साहक प्रतिक्रिया करके उत्साहवर्द्धन के लिए आपका हार्दिक अभिनंदन. आपने भी अत्यंत सटीक व सार्थक खबर लिख भेजी है. ब्लॉग का संज्ञान लेने, इतने त्वरित, सार्थक व हार्दिक कामेंट के लिए हृदय से शुक्रिया और धन्यवाद.

  • लीला तिवानी

    पर्यावरण / 2010-19 सबसे गर्म दशक; धरती का तापमान 1.1° सेल्सियस बढ़ा, एक चौथाई समुद्र के अम्लीय होने से भोजन और नौकरियों का खतरा

    विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) ने मंगलवार को अपनी सालाना रिपोर्ट जारी की। इसमें कहा गया है कि साल 2010-19 का दशक इतिहास में सबसे गर्म रहा। 40 साल में इस दशक ने गर्मी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस साल वैश्विक तापमान औद्योगीकरण से पहले के दौर की तुलना में 1.1° सेल्सियस बढ़ा है। बढ़ते कार्बन उत्सर्जन को इसका मुख्य कारण मानते हुए चेतावनी दी गई है कि इससे तापमान में और इजाफा होगा और यह स्थिति पृथ्वी के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकती है। समुद्रों का तापमान और उसका जलस्तर भी रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ा है।

    दुनिया के समुद्र 150 साल पहले की तुलना में 26% अम्लीय हो गए हैं, जिसके कारण लोगों के भोजन और नौकरियों पर असर पड़ सकता है। डब्ल्यूएमओ के महासचिव पेटरी तलास ने कहा- ‘एक और साल, एक और रिकॉर्ड। साल 2015 में जो हमने सबसे ऊंचा तापमान दर्ज किया था, वह 2020 में टूटने वाला है। लू, बाढ़, सूखा और चक्रवात की घटनाएं पहले सदियों तक नहीं हाेती थीं, लेकिन बढ़ते कार्बन उत्सर्जन और ग्रीन हाउस गैसाें के कारण तापमान बढ़ने से आए दिन इसके दुष्परिणाम देखने को मिल रहे हैं। यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और जापान में लू, दक्षिण अफ्रीका में महातूफान, ऑस्ट्रेलिया, कैलिफोर्निया के जंगलों में आग की घटना इसका ताजा उदाहरण है।

Comments are closed.