गीत/नवगीत

गीत “किसलय कहलाते हैं”

कोमल, कोंपल, नवपल्लव,
चंचलता से लहराते हैं।
नाजुक हरे मुलायम कल्ले,
ही किसलय कहलाते हैं।।

चलना कहलाता है जीवन,
सरिताएँ ये कहती हैं,
इसीलिए अनवरत चाल से,
कल-कल करके बहती हैं,
सूरज और चन्द्रमा हमको,
पाठ यही सिखलाते हैं।
नाजुक हरे मुलायम कल्ले,
ही किसलय कहलाते हैं।।

आने के ही साथ हुआ तय,
कब किसको दुनिया से जाना,
खग-मृग, वानर-नर को जग में,
श्रम से चुगना पड़ता दाना.
जो मौसम की मार झेलते,
वो जीवित रह पाते हैं।
नाजुक हरे मुलायम कल्ले,
ही किसलय कहलाते हैं।।

जीवन का है रूप निराला,
करता है मन को मतवाला,
तिमिर अँधेरे को हरने को,
दिनकर करता नित्य उजाला,
जड़-चेतन कुदरत की महिमा,
अपने स्वर में गाते हैं।
नाजुक हरे मुलायम कल्ले,
ही किसलय कहलाते हैं।।

जो करता है योग-ध्यान को,
योगी वही कहाता है,
जो करता आराम हमेशा,
वो रोगी बन जाता है,
बिन पतझड़ के भी पेड़ों के,
पात स्वयं झड़ जाते हैं।
नाजुक हरे मुलायम कल्ले,
ही किसलय कहलाते हैं।।

(डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’)

*डॉ. रूपचन्द शास्त्री 'मयंक'

एम.ए.(हिन्दी-संस्कृत)। सदस्य - अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग,उत्तराखंड सरकार, सन् 2005 से 2008 तक। सन् 1996 से 2004 तक लगातार उच्चारण पत्रिका का सम्पादन। 2011 में "सुख का सूरज", "धरा के रंग", "हँसता गाता बचपन" और "नन्हें सुमन" के नाम से मेरी चार पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। "सम्मान" पाने का तो सौभाग्य ही नहीं मिला। क्योंकि अब तक दूसरों को ही सम्मानित करने में संलग्न हूँ। सम्प्रति इस वर्ष मुझे हिन्दी साहित्य निकेतन परिकल्पना के द्वारा 2010 के श्रेष्ठ उत्सवी गीतकार के रूप में हिन्दी दिवस नई दिल्ली में उत्तराखण्ड के माननीय मुख्यमन्त्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा सम्मानित किया गया है▬ सम्प्रति-अप्रैल 2016 में मेरी दोहावली की दो पुस्तकें "खिली रूप की धूप" और "कदम-कदम पर घास" भी प्रकाशित हुई हैं। -- मेरे बारे में अधिक जानकारी इस लिंक पर भी उपलब्ध है- http://taau.taau.in/2009/06/blog-post_04.html प्रति वर्ष 4 फरवरी को मेरा जन्म-दिन आता है