विज्ञान

विश्वविख्यात समीकरण समस्या √x + y = 7, x + √y = 11 का Traditional method से मेरे द्वारा आसान हल

विश्वविख्यात समीकरण समस्या √x + y = 7, x + √y = 11 का  Traditional method से मेरे द्वारा आसान हल

समीकरण :-

√x + y = 7,
x + √y = 11

समीकरण (i)

√x + y = 7  या, x – √y = 7

[सूत्र √x + y = x – √y से, किन्तु यह सूत्र x और y के क्रमिक वर्ग संख्या होने तथा क्रमिक वर्ग संख्या x हमेशा ही y नामक क्रमिक वर्ग संख्या से बड़ी होने पर ही लागू होंगे]

समीकरण (ii)

x + √y = 11

उपर्युक्त दोनों समीकरण को जोड़ने पर,

x – √y = 7
x + √y = 11

हल करने पर,

2x = 18

या, x = 18/2 = 9

अब, x का मान समीकरण (i) या (ii) में रखने पर,

√x + y = 7
या, √9 + y = 7
या, 3 + y = 7
या, y = 7-3 = 4
●●●
x – √y = 7
या, 9 – √y = 7
या, -√y = 7 – 9
या, -√y = -2
या, √y = 2
या, y = 2^2
या, y = 4
●●●
x + √y = 11
या, 9 + √y = 11
या, √y = 11-9
या, √y = 2
या, y = 2^2
या, y = 4

अस्तु, x = 9 और y = 4 (उत्तर)
[Note : Discovered by SADANAND PAUL in 1995]

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.

2 thoughts on “विश्वविख्यात समीकरण समस्या √x + y = 7, x + √y = 11 का Traditional method से मेरे द्वारा आसान हल

  • डॉ. सदानंद पॉल

    शुभ दिवस सर….
    आपकी समस्या के समाधानार्थ मैंने स्पष्ट कर दिया है, यथा-
    सूत्र √x + y = x – √y से, किन्तु यह सूत्र x और y के क्रमिक वर्ग संख्या होने तथा क्रमिक वर्ग संख्या x हमेशा ही y नामक क्रमिक वर्ग संख्या से बड़ी होने पर ही लागू होंगे.
    सादर।

  • डाॅ विजय कुमार सिंघल

    सूत्र √x + y = x – √y हमेशा सही नहीं है। x = 25 और y = 9 के लिए यह गलत आता है।

Comments are closed.