कविता

आरंभ

जहाँ बसती कायरता हृदयों में, अधर्म का वास होता है
वहीं पर शौर्य जन्म लेता, वहीं वीरता का विकास होता है
जो भूखंड प्रचंड वह्नि से धू- धू कर आज देखो! जलता है
वहीं अंकुर वृक्ष का बनकर कोंपल नवीन एक फलता है।
मरूस्थली में ही निराशा की, आशा सरिता अब बहेगी
जो दमित शोषित वंचित प्रजा, क्रान्ति शब्द वही कहेगी
अन्याय के प्रासाद को ही न्याय का चक्रवात सहना होगा
अताताइयों की मूर्तियों को सारी, टूटना और ढहना होगा।
भय के साम्राज्य में ही साहस की प्रखर जयजयकार होती है
विध्वंस के रौरव में ही गुंजित सृजन की नयी झंकार होती है
मानव अपने भीतर की दानवता को सर्वप्रथम आज मारेगा
इस युग के धर्मयुद्ध में, एक बार फिर अनय धर्म से हारेगा ।
तमपूर्ण रात्रि की कलिमा के पश्चात,आएगा सूर्य प्रखर
नायक आ कर कोई, पूरा करेगा धर्म का शेष जो समर
स्वाभिमान मानव का दमन के समक्ष नहीं पुन: झुकेगा
हुआ जो आरंभ, यह प्रचंड शंखनाद नहीं कहीं रूकेगा ।
शौर्य और पराक्रम मानव का, कबतक रहता है बंधन में ?
यह चेतना जो थी सुप्त युगों से, प्रबल हो रही क्षण क्षण में
पुन: कोई एक क्रांतिदूत आकर संदेश यह चतुर्दिक फैलाएगा
लगता है आज कृष्ण कोई फिर से कारावास में ही आएगा ।
— क्षितिज जैन “अनघ”

क्षितिज जैन "अनघ"

पिता का नाम- श्री रोहन जैन शिक्षा- कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत ईमेल आईडी- kshitijjain415@gmail.com संप्रति- जयपुर में निवास प्रकाशित रचनाएँ- 1 दो पुस्तकों, क्षितिजारूण तथा जीवन पथ का प्रकाशन 2 नव किरण प्रकाशन बीकानेर द्वारा प्रकाशित साझा काव्य संकलन- "काव्य किरण" 3 बुक रिवर्स लखनऊ द्वारा प्रकाशित साझा काव्य संकलन- "अलकनंदा" 4 चिराग प्रकाशन दिल्ली द्वारा प्रकाशित साझा इबुक कहानी संग्रह "इक्कीस श्रेष्ठ कहानियाँ" 5 देश के पंद्रह से अधिक समाचार पत्रों में 90 से अधिक रचनाएँ प्रकाशित 6 देश-विदेश की विविध वेब मैगजीन यथा साहित्य कुंज, साहित्य सुधा व अनुभव में भी रचनाएँ प्रकाशित 8 अंतरा शब्द शक्ति की मासिक पत्रिका, साहित्य नामा मुंबई और जगमग दीपज्योति अलवर आदि पत्रिकाओं में भी रचनाएँ प्रकाशित 9 माही संदेश हिंदी पत्रिका व दैनिक वर्तमान अंकुर के लाइव फेसबुक काव्य सेशन में काव्य पाठ सम्मान व उपलब्धियां 1 नवकिरण सृजन सम्मान 2019 से सम्मानित 2 अलकनंदा साहित्य सम्मान से सम्मानित 3 अखिल भारतीय कुमुद टिक्कू कहानी प्रतियोगिता में कहानी "अन्य श्रेष्ठ कहानी पुरस्कार" में चयनित 4 अंतरा शब्द शक्ति की विशेष कविता प्रतियोगिता में रचनाएँ चयनित जो ईबुक रूप में प्रकाशित हो चुकी हैं 5 नवीन कदम समूह छत्तीसगढ़ द्वारा माँ वीणापाणि सम्मान 2020 प्राप्त 6 दैनिक वर्तमान अंकुर नोएडा द्वारा दैनिक श्रेष्ठ सृजन सम्मान प्राप्त 7 दैनिक नवीन कदम द्वारा कविता को सप्ताह की सर्वश्रेष्ठ कविता का पुरस्कार प्राप्त विशेष - आकाशवाणी माउंट आबू द्वारा 2016 में भेंट वार्ता प्रसारित