राजनीतिलेख

राजनीतिक विजन 2021

निजता से परे हटकर अक्सर सोचता हूँ, अगर NDA को 2021 से फिर मजबूत करना है, तो आगामी ‘गृह मंत्री’ का बेहतर उम्मीदवार माननीय नीतीश कुमार ही हो सकते हैं !

यह त्याग तो BJP और माननीय अमित शाह को करना ही चाहिए । सदन में नीतीश जी के भाषण-कला के दीवानों में भारतरत्न वाजपेयीजी भी थे।

हाँ, प्रधानमंत्री के लिए सर्वोत्तम विकल्प श्रीमान नरेंद्र मोदी से इतर कोई नहीं है! श्री अमित शाह का मैनेजमेंट अच्छा है, इसलिए उन्हें ‘वित्त’ दी जाय अथवा गुजरात के मुख्यमंत्री बनाकर भेजे जाए !

बिहार के श्री सुशील मोदी को BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाय तथा बिहार के मुख्यमंत्री के लिए युवाओं को देखते हुए NDA की तरफ से बेहतर विकल्प श्री चिराग पासवान हैं, जो अबतक बेदाग छवि के हैं !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.