संस्मरण

सीएल गाथानामा

कई समाचार-पत्रों में प्रकाशित समाचारों के विशद विश्लेषण पर एक ‘मध्य विद्यालय’ में स्थानीय शिक्षाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण पर पड़ताल ! ध्यातव्य है, औचक निरीक्षण के क्रम में कार्यालय या विद्यालय में अगर कोई कर्मी या शिक्षक नहीं हैं, तो वो अनुपस्थित माने जाते हैं ! ….. उस पर तब पदाधिकारी हाजिरी काटते हैं, तो यह सामान्य घटना है !

हाँ, पदाधिकारी के समक्ष ही उपस्थित हुए कर्मियों को हिदायत देते हुए उन्हें तत्समय लिए हाजिरी बनाने दिया जा सकता है ! जो कि कर्मी के आग्रह और निरीक्ष्य पदाधिकारी के विवेक पर निर्भर है, अन्यथा CL (आकस्मिक अवकाश), ML (चिकित्सा अवकाश), SL (विशेष अवकाश) या (वअवैतनिक अवकाश !

वैसे किसी भी जॉबशुदा व आजकल के दिनचर्या को देखते हुए मॉर्निंग स्कूल का समय 6:30 AM मानक नहीं है ! अगर किसी के यहाँ एक ही शौचालय है, तो शौचनिवृत्ति के समय युद्ध की स्थिति लिए हो जाती है !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.