इतिहास

क्यों और कैसे ?

पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने भारत विभाजन का ज़िम्मेदार सरदार पटेल को बता रहे हैं। ऑनलाइन अखबार ‘मेकिंग इंडिया’ के अनुसार- स्वाभाविक ही समस्त हिन्दुओं को अपने प्रिय सरदार के खिलाफ माननीय हामिद मियां की यह बात बहुत बुरी लगी है और इसीलिए हिन्दुओं के मन में इस बात से मुस्लिमों के लिए कोई प्यार तो बढ़ेगा नहीं ! क्यों?

इससे भी बड़ी बात यह है कि मुस्लिम समाज में से कोई भी माननीय हामिद मियां की बात का विरोध नहीं करेगा, बल्कि अधिकतर मुस्लिम लोग यही कहेंगे कि सचमुच सरदार पटेल ने ही विभाजन कराया होगा!
मुस्लिम समाज कभी भी मुस्लिम कट्टरपंथी सोच वालों का कोई विरोध नहीं करता, उल्टा हिन्दुओं को ही हर बात के लिए गलत बताते रहते हैं।

मुस्लिम समाज के नेताओं से कहना है, अगर हिन्दू गलत होता तो आज भारत में मुस्लिमों की ज़िन्दगी वैसी ही भयानक होती, जैसी इस्लामिक देश पाकिस्तान में हिन्दुओं की है। हिन्दू न तो कट्टरपंथी है और न आपसे नफरत करता है ।  हां, आप अपने ऐसे भड़काऊ नेताओं का विरोध न करके हिन्दुओं को अपने से दूर ज़रूर कर रहे हो।
×××××××
29 अक्टूबर 2018 को ‘पूर्णिया विश्वविद्यालय’ का आधिकारिक व विधिवत उद्घाटन माननीय श्री नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार के करकमलों द्वारा होंगे! इस नवसृजित विश्वविद्यालय में 46 महाविद्यालय हैं । एतदर्थ, इन महाविद्यालय के छात्रों में उत्साह है । पूर्णिया विश्वविद्यालय के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय, बिहार को अनंत शुभमंगलकामनाएँ!

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.