धर्म-संस्कृति-अध्यात्म

परम्परा या वैज्ञानिक दृष्टिकोण

कुँवारे कार्तिकेय की कुँवारे द्वारा ही पूजा जाने– परम्परा या वैज्ञानिक दृष्टिकोण ! सनातन धर्म के इष्टदेव शिव के ज्येष्ठ पुत्र कार्तिकेय देवकुमार कुँवारे हैं और मेरे गाँव में कई सौ वर्षों से बांग्ला पंचांग के लिहाज़ से कार्तिक संक्रांति में, जो प्रत्येक वर्ष 17 नवम्बर की तिथि को कार्तिकेय मंदिर में प्रतिमा रूप में कार्तिक देवकुमार की पूजा-अर्चना होती है ।

इसके साथ ही मेरे गाँव में सदियों से प्रत्येक घर में ‘लाई’ (लाड़ू) व्यंजन की पूजा होती है, जो कि कुँवारे संतान के द्वारा ही की जाती है । ‘लाई’ के कुछ अंश को घर के छत – छप्पर पर रख दिये जाते हैं, यह पक्षियों के लिए होते हैं ।

मुझ कुँवारे के लिए भी यह पूजा गृहीत है । कभी – कभी लगता है, यह परंपरा है, किन्तु इनमें वैज्ञानिक महत्ता छिपा है । यह मकर संक्रांति की शुरुआत है । हम कुँवारे तो सेनापति हैं, अपने – अपने घरों के ! पूरे देवसमाज के वीर सेनापति कार्तिकेय देवकुमार जो हैं ।

मेरे गाँव में इस अवसर पर मेले भी लगते हैं । अब तो जगह – जगह दुकान व मिठाई उपलब्ध हैं, बावजूद मेले की महत्ता का क्या कहना ? …. इहाँ आकर ही रसमोहित हो सकते हैं, इतर कतई नहीं ! आस्थाधारकों और मयूरवाहक कार्तिकेय देवकुमार के प्रति आदरनायें !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.