इस सदी के दूसरे दशक की
अंतिम तारीख के शेष घंटे हेतु
मेरे तरफ से भरपूर प्यार,
मित्रो !
××××
रातें गुमनामी लिए होती हैं,
लेकिन हर रातें
कम से कम
एक कहानी
जरूर छोड़ जाती हैं !
××××
आप मर्द हैं,
इसलिए औरतों की
हर परेशानियों को
दूर करते रहिए….
गोकि उस ओर
वो कभी नहीं ताकेंगी
कि मर्द भी तो
परेशान हो सकते हैं !
××××