कविता

समुद्र मंथन

अमृत और विष
समुद्र-मंथन से
प्राप्त हुए थे !
इस अमृत को
सुख मान  लीजिए,
विष को दुःख !
किन्तु अमृत
नर-नारी को
मिला नहीं आजतक !
इसे पाने के फेर में
ताउम्र व्यतीत कर देते हैं,
लेकिन मिलता नहीं !
यह दोनों चीज
‘भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी’ को
प्राप्त हुए थे,
ऐसी पौराणिक मान्यता है ।
‘अनंत’ चीजों में
यही दो चीज लोगों को
आजीवन दुनिया
घुमाए हुए हैं ।
अब आइये इधर
कि जिसे कोर्ट ने
सजा सुना दिया,
वो सज़ायाफ्ता मुज़रिम है,
वे कितने ही बड़े
शूरमा क्यों ना हो,
उसे ‘जी’ कहना
आदरसूचक शब्दों का
अपमान है !
मैं किसी भी
राजनीतिक दलों में नहीं हूँ!
क्योंकि ये दल नहीं,
दलदल है !
चूँकि मतदान
गुप्त होता है,
तो वोट भी
गुपचुप दे आता हूँ!
पहले न्यूटन के ‘सेब’ की
खूब चर्चा होती थी,
आजकल
एक केंद्रीय मंत्री के
‘सेब’ की खूब चर्चा है!
महँगे यानी 420 रु किलो
420 मन्ने 420 !
जिउतिया कल समाप्त हुई
और आज चौक पर
मछली खरीदने की भीड़;
मानो आस्थाधारिका
‘मछली’ को
ध्यानबद्ध कर
‘जिउतिया’ कर रही थी !
ऐसे अंधभक्त
‘लुक्कड़’ नेतवन द्वारा
फ़ेसबुक पर इतनी अशुद्ध
लिखी जाती है
कि मत पूछो !
रार भी तकरार भी !
चोरी भी, सीनाजोरी भी !
मैं ‘बाप’ का भी भक्त नहीं हूँ,
क्योंकि भक्ति का अर्थ
वृहद होता है,
संकीर्ण सोच लिए नहीं !
भगवान विष्णु के
वैसे आस्थाधारकों को
शर्म करनी चाहिए,
जो ‘मछली’ को
आहार बनाते हैं,
क्योंकि मछली तो
‘विष्णु’ के पहले अवतार हैं !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.