संस्मरण

मेरी पकी सहेली

मेरा नाम दिशा है,मैं नौवीं कक्षा में पढ़ती हूं मेरी एक सहेली थी जिसका नाम पायल था जो मेरे साथ पहली से आठवीं तक पढ़ती थी अब मैं नौवीं कक्षा में प्रवेश कर चुकी हूं मेरी एक नई सहेली बनी है जिसका नाम खुश्बू है मैं अपनी पुरानी सहेली को छोड़ चुकी हूं। मैंने 1 दिन उससे लड़ाई की थी जिसकी वजह से मैंने यह दोस्ती छोड़ दी।एक दिन मैं और मेरी नई सहेली छत पर खेल रहे थे तब अचानक मेरा पैर फिसला और मैं छत से नीचे गिरने वाली थी मैंने सरिए को पकड़ लिया और मेरी नई सहेली वहां से चली गई मेरी पुरानी सहेली अचानक से छत पर आई तो उसने रोने की आवाज सुनी जब उसने देखा कि मैं सरिए को पकड़कर लटकी थी। उसने मेरी जान बचाई तब मुझे एहसास हुआ कि मेरी पुरानी सहेली ही अच्छी है न कि मेरी नई सहेली।

नाम- दिशा
कक्षा नवमी
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
गाहलिया

*डॉ. राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक गवर्नमेंट हाई स्कूल, ठाकुरद्वारा कांगड़ा हिमाचल प्रदेश Email- Rajivdogra1@gmail.com M- 9876777233