कविता

मन तुम उन्मुक्त उड़ो

मन तुम उन्मुक्त उड़ो
पथ पर आते आवर्त अनेक,
तुम ध्येय बनाओ केवल एक,
नवयुग धरती पर लाने,
नवज्योति क्राँति की जगाने,
मनबाधा से मुक्त उड़ो,
मन तुम उन्मुक्त उड़ो।
पथ पर चलना तुम्हे अकेले,
मिल जाएँगे ढेरोँ मेले,
किँतु तुम एक प्रण ले चलना,
उसके अनुकरण मेँ ढलना,
चेतनता ले प्रयुक्त उड़ो,
मन तुम उन्मुक्त उड़ो।

___सौरभ कुमार दुबे

सौरभ कुमार दुबे

सह सम्पादक- जय विजय!!! मैं, स्वयं का परिचय कैसे दूँ? संसार में स्वयं को जान लेना ही जीवन की सबसे बड़ी क्रांति है, किन्तु भौतिक जगत में मुझे सौरभ कुमार दुबे के नाम से जाना जाता है, कवितायें लिखता हूँ, बचपन की खट्टी मीठी यादों के साथ शब्दों का सफ़र शुरू हुआ जो अबतक निरंतर जारी है, भावना के आँचल में संवेदना की ठंडी हवाओं के बीच शब्दों के पंखों को समेटे से कविता के घोसले में रहना मेरे लिए स्वार्गिक आनंद है, जय विजय पत्रिका वह घरौंदा है जिसने मुझ जैसे चूजे को एक आयाम दिया, लोगों से जुड़ने का, जीवन को और गहराई से समझने का, न केवल साहित्य बल्कि जीवन के हर पहलु पर अपार कोष है जय विजय पत्रिका! मैं एल एल बी का छात्र हूँ, वक्ता हूँ, वाद विवाद प्रतियोगिताओं में स्वयम को परख चुका हूँ, राजनीति विज्ञान की भी पढाई कर रहा हूँ, इसके अतिरिक्त योग पर शोध कर एक "सरल योग दिनचर्या" ई बुक का विमोचन करवा चुका हूँ, साथ ही साथ मेरा ई बुक कविता संग्रह "कांपते अक्षर" भी वर्ष २०१३ में आ चुका है! इसके अतिरिक्त एक शून्य हूँ, शून्य के ही ध्यान में लगा हुआ, रमा हुआ और जीवन के अनुभवों को शब्दों में समेटने का साहस करता मैं... सौरभ कुमार!

One thought on “मन तुम उन्मुक्त उड़ो

  • विजय कुमार सिंघल

    बढ़िया कविता.

Comments are closed.