कविता

आओ उठेँ हम फिर से

रोज दिन उठता है
रोज दिन ढलता है
काफिला परिँदोँ का
ऐंसे ही चलता है

पेड चुपचाप खडे रहते,
थपेडे हवा हैँ सहते,
रोज बादल हो इकट्ठे
ऐँसे ही हैँ बहते।

अंधेरा रोज शाम आता,
निशा का जाम लाता,
तारे रोज यूँ चमकते
अंबर यूँ ही रह जाता।

कुछ मचलता नहीँ है,
आगे चलता नहीँ है,
सब मौन देखेँ तमाशा
ये बदलता नहीँ है।

मन की मेरे कुलबुलाहट,
आने वाले कल की आहट,
फिर कुछ नया करने
की उठती सुगबुगाहट।

आओ उठेँ हम फिर से,
जायेँ ना खुद से गिर से,
अब आग हम जलाएँ नयी
शुरु करेँ कहीँ तिमिर से।

___सौरभ कुमार दुबे

सौरभ कुमार दुबे

सह सम्पादक- जय विजय!!! मैं, स्वयं का परिचय कैसे दूँ? संसार में स्वयं को जान लेना ही जीवन की सबसे बड़ी क्रांति है, किन्तु भौतिक जगत में मुझे सौरभ कुमार दुबे के नाम से जाना जाता है, कवितायें लिखता हूँ, बचपन की खट्टी मीठी यादों के साथ शब्दों का सफ़र शुरू हुआ जो अबतक निरंतर जारी है, भावना के आँचल में संवेदना की ठंडी हवाओं के बीच शब्दों के पंखों को समेटे से कविता के घोसले में रहना मेरे लिए स्वार्गिक आनंद है, जय विजय पत्रिका वह घरौंदा है जिसने मुझ जैसे चूजे को एक आयाम दिया, लोगों से जुड़ने का, जीवन को और गहराई से समझने का, न केवल साहित्य बल्कि जीवन के हर पहलु पर अपार कोष है जय विजय पत्रिका! मैं एल एल बी का छात्र हूँ, वक्ता हूँ, वाद विवाद प्रतियोगिताओं में स्वयम को परख चुका हूँ, राजनीति विज्ञान की भी पढाई कर रहा हूँ, इसके अतिरिक्त योग पर शोध कर एक "सरल योग दिनचर्या" ई बुक का विमोचन करवा चुका हूँ, साथ ही साथ मेरा ई बुक कविता संग्रह "कांपते अक्षर" भी वर्ष २०१३ में आ चुका है! इसके अतिरिक्त एक शून्य हूँ, शून्य के ही ध्यान में लगा हुआ, रमा हुआ और जीवन के अनुभवों को शब्दों में समेटने का साहस करता मैं... सौरभ कुमार!

2 thoughts on “आओ उठेँ हम फिर से

  • सौरभ कुमार दुबे

    dhanyawaad sir,,,

  • विजय कुमार सिंघल

    उत्तम कविता !

Comments are closed.