देश की सुरक्षा का मुद्दा सर्वोपरि
दुनिया में एक देश ऐसा भी है जिसके चारों ओर दुश्मन देश है लेकिन फिर भी किसी कि हिम्मत नहीं होती कि उस देश पर कब्जा कर सके या उन्हे कोई नुकसान पहुंचा सके l वो देश है इजरायल l फिलिस्तीन के कुछ अतंकियों ने उनके देश के २ बच्चो को मारा, बदले में उन्होने सैकडों फिलिस्तीनियों को मार दिया है और लडाई अभी भी जारी है l भारत को भी ऐसी ही छवी बनाने कि जरूरत है ताकी कोई भी दुश्मन भारत कि तरफ आँख उठाने से पहले हजार बार सोचे l इतनी बड़ी जनसंख्य वाला देश भारत अब तक तो कांग्रेस जैसी भ्रष्ट पार्टी के हाथों में था, लेकिन हम मोदी सरकार से उम्मीद करते हैं कि वो पड़ोसी दुश्मनो के साथ ही देश के अंदर के दुश्मनों में इतना खौफ पैदा कर दें कि कोई भी गद्दार अपनी आँख भी ना उठा सके l
सच है ,सुरक्षा से समझौता कभी नहीं !
मैं आपसे सहमत हू. भरत को इजरायल से सीखना चाहिय.
आपने सही लिखा है. शत्रुओं से अपनी रक्षा कैसे की जाती है यह इस्रायल जानता है. भारत इस्रायल से बहुत कुछ सीख सकता है.
सहमत.