कविता

महाभारत

महाभारत, अब कुरुक्षेत्र में नहीं वरन, हर घर में लड़ी जा रहा है,

युद्धक्षेत्र की लड़ाई मानो,मन में चली आ रहा है।
था वो चचेरे-तयेरे भाइयों के मध्य लेकिन,
अब तो सगों के भीतर घर करती जा रहा है।
खून पानी बन रहा है,और रिश्ते तार-तार,
आसरा जिसको समझते करते वो पीछे से वार।
युद्ध होते थे नियम से, अब नियम हैं ताक पर,
अब न रोते हैं सगे भी, खुद सगों की लाश पर।
हमने सुना था सिर दशानन के थे दस और दो हाथ,
पर अब दुशासन के हो गए हैं हजारों-लाखों हाथ।
लाज कृष्ण ने आ कर बचाई द्रोपदी की सुन कर पुकार,
आज लूटी जा रही है हर अहल्या, सीता, द्रोपदी सब सरे-राह।
उस युग में था बस एक ही धृतराष्ट्र व एक ही गांधारी ,
पर आज बांध बैठे हैं पट्टी आँख पर हर पिता-महतारी।
क्या किसी “कान्हा” के आने के आने का हमें है इंतज़ार,
क्यों ना खुद बन कृष्ण जैसे हम उठाये “नारी”रक्षा का भार?
खुद ही लड़नी होगी “महाभारत”हमारी हमें सुन “पूर्णिमा”
क्योंकि बसते हैं कान्हा हमी में बन कर हमारी आत्मा।

पूर्णिमा शर्मा

पूर्णिमा शर्मा

नाम--पूर्णिमा शर्मा पिता का नाम--श्री राजीव लोचन शर्मा माता का नाम-- श्रीमती राजकुमारी शर्मा शिक्षा--एम ए (हिंदी ),एम एड जन्म--3 अक्टूबर 1952 पता- बी-150,जिगर कॉलोनी,मुरादाबाद (यू पी ) मेल आई डी-- Jun 12 कविता और कहानी लिखने का शौक बचपन से रहा ! कोलेज मैगजीन में प्रकाशित होने के अलावा एक साझा लघुकथा संग्रह अभी इसी वर्ष प्रकाशित हुआ है ,"मुट्ठी भर अक्षर " नाम से !

2 thoughts on “महाभारत

  • शशि शर्मा 'ख़ुशी'

    सुंदर सृजन दी |

    • पूर्णिमा शर्मा

      बहुत-बहुत आभार शशि शर्मा “ख़ुशी ” !

Comments are closed.