राजनीति

ये कैसी राजनीतिराजनीति..?

आज के नेता हर रोज एक नए खवाब दिखाते है
एक इंसान को एक इंसान से
हिन्दू और मुस्लमान बता कर लड़वाते है
———————————————–

मैं पूछता हु उन धर्म के ठेकेदारो से जो जात पात समझाते है
क्या वो भोट लेने हिन्दू और मुसलमानो के
पास अपनी – अपनी जात बदल कर जाते है

—————————————–

जब सरहद पर आतंकबादियो से लड़ते लड़ते हमारे जवान सहीद हो जाते है
तब भी इनका दिल नहीं भरता और वो
उन सहीदो के घर पैसे भिजवाते है

पूछने पर उनसे की क्या आपके दिए गए पैसे से इनका बेटा वापस आएगा

तभी उन्ही के बिच से कोई नेता बोल पड़ता है
इनकी भर्ती शहीद होने के लिए ही होता है

—————————————–
ये तो रही सरहद ही बात ये देश के भीतर भी हाहाकार मचाते है
St , Sc , Obc और Gen के नाम पर नोकरिया कम और भोट जयादा डलवाते है

—————————————–

मैं कहता हु छोर दो ये कूटनीति
अब बस भी करो कब तक हम गरीबो
के खून के लहू बहाओगे
नोकरी के नाम पर दर दर के ठोकरे खिलाओगे

—————————————–

तुमने सोचा है कभी की एक गरीब का लड़का भुखे पेट हर रोज सोता है
उसे एक रोटी खिला दे ऐसा कोई नहीं होता है
हर रात वो घुट आंसुओ का पी के रह जाता है
फिर अगली सुबह वो रोटी की तलास में एक बार फिर निकल जाता है

अखिलेश पाण्डेय

नाम - अखिलेश पाण्डेय, मैं जिला गोपालगंज (बिहार) में स्थित एक छोटे से गांव मलपुरा का निवासी हु , मेरा जन्म (23/04/1993) पच्छिम बंगाल के नार्थ चोबीस परगना जिले के जगतदल में हुआ. मैंने अपनी पढाई वही से पूरी की. मोबाइल नंबर - 8468867248 ईमेल आईडी -akhileshpandey109@gmail.com Maihudeshbhakt@gmail.com Website -http://pandeyjishyari.weebly.com/blog/1