कविता

मैं हिन्दुस्तान हूँ

इस दुनिया की मैं एक मिसाल हूँ,
कागजों पर लिखा एक इतिहास हूँ।
दिल की धड़कन हूँ मैं और मुस्कान हूँ,
मैं हिन्दुस्तान हूँ, मैं हिन्दुस्तान हूँ ।।

मैं राम हूँ और रहमान हूँ,
गीता भी हूँ और कुरान हूँ।
अनेकता मे एकता की पहचान हूँ,
मैं हिन्दुस्तान हूँ, मैं हिन्दुस्तान हूँ ।।

मैं शहीदों के बलिदान का नाम हूँ,
देश-भक्तों के होंटो की जुबान हूँ।
झण्डे मे तिरंगे का एक निशान हूँ,
मैं हिन्दुस्तान हूँ, मैं हिन्दुस्तान हूँ ।।

जहां सर न झुके सर चाहे कटे,
जहां होकर शहीद नाम जिंदा रहे।
ऐसे वीरों का मैं एक सरताज हूँ,
मैं हिन्दुस्तान हूँ, मैं हिन्दुस्तान हूँ ।।

बी.के. गुप्ता ‘हिन्द’

बी.के. गुप्ता 'हिन्द'

कवि नाम- बी.के. गुप्ता ‘हिन्द’ पूरा नाम-बृज किशोर गुप्ता पिता का नाम-श्री लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता माता का नाम-श्रीमती ऊषा गुप्ता जन्मतिथि-1जुलाई सन्1982 व्यवसाय-कम्प्यूटर शिक्षक लेखन विधा-कविता,गजल,गीत,मुक्तक,निबंध। वर्तमान पता-कैपीटल कम्प्यूटर आई.टी.एण्ड साइन्स बड़ामलहरा ,जिला-छतरपुर म.प्र. पिन-471311 स्थाई पता-ग्राम़$पोस्ट-चन्दौरा तहसील-अजयगढ ,जिला-पन्ना(म.प्र.) पिन-488220 मोब.-9755933943 web- http://kavibkgupta.blogspot.in ई-मेल- bkgupta193@gmail.com प्रकाशित रचनाएँ www.rachanakar.org एवं www.kavyasagar.com पर व मासिक- पत्रिकाओं पर होती रहती हैं। 51 शायरो के साझा काव्य संकलन ’’गुलदस्त ए गजल’’ मे मेरी भी गजलें शामिल सम्मान- www.kavyasagar.com द्वारा आयोजित ‘‘प्रतियोगिता कविता‘‘ ‘‘बेटी‘‘ मे उत्कृष्ट रचना प्रमाण-पत्र 26-11-2015 को आॅनलाइन जारी।