गीतिका/ग़ज़ल

ग़ज़ल

मजार-ए-‘नीलू’ पे गुमशूम है चंदा
सितारे भी रोये छिटक- छिटक के।।

बिछड़ के जमीं से रोये फफक के
ये काले घनेरे बादल फलक के ।।

फना जीस्त भी अब तलक है रौशन
चरागा करें बिजलियां यूँ चमक के।।

गुलशन में भी हैं बहारों का आलम
सजदे कर रहे फूल सारे महक के ।।

—   आरती आलोक वर्मा

आरती आलोक वर्मा 'नीलू'

आरती वर्मा ,"नीलू" W/o----श्री आलोक कुमार वर्मा शिक्षा ---एम ए स्नातक----(भूगोल) स्नातकोतर--(इतिहास) आनंद नगर, सिवान, बिहार जिला -सिवान, शहर--सिवान बिहार राज्य शौक --लेखन ,चित्रकारी पेशा---गृहिणी