लघुकथा

लघुकथा : ओबामा की गाय

अमरीकी राष्ट्रपति भारत के दौरे पर आये, साथ में एक बेशकीमती उपहार लेकर आये. उपहार क्या था एक अमरीकी नस्ल की गाय. इस उपहार की दूर दूर तक चर्चा थी. हमारे देश में आई तो इसे देखने के लिए दूर दूर से लोग आने लगे. कई कई किलोमीटर लम्बी पंक्ति में खड़े हो कर लोग इसके दर्शन कर रहे थे और स्वयं को धन्य मान रहे थे. गाय की खासियत है कि वह दूध तो देती है अपने वजन के बराबर लेकिन चारा खाती है मात्र अपनी पूँछ के भार के बराबर. गाय के दर्शन के लिए हरियाणा के एक अनुभवी किसान भी आये. किसान ने गाय को ऊपर से नीचे तक, आगे से पीछे तक देखा, उसके थनों से दूध की धार निकाल कर देखी और फिर उसे अपना हाथ चटवाया, लेकिन ये क्या ! किसान ने झटके से हाथ पीछे खींचा और दूर जाकर सहम कर खड़ा हो गया. उसके माथे से पसीना टप टप टपकने लगा. मीडिया वाले उसके चारों ओर एकत्र हो गए और माइक उसके आगे कर प्रश्नों की बौछार होने लगी . उसने कहा “ कोई शक नी गाय दूध भोत जादा देवेगी. चारा बी कम खावेगी पर ! …” पर क्या जी ? कहिये कहिये ! “ भई देखो गाय आदमी नू चाटेगी चाटदी जावेगी और धीरे धीरे इसकी जीब मा कंडे उगण लगजांगे ! यो चाटदी जावेगी एक दो तीन फिर गाँव, प्रदेश और देश सबनू चाटेगी “ इतना कह कर किसान तेज तेज क़दमों से अपने घर की ओर निकल गया.

अनन्त आलोक

अनन्त आलोक

नाम - अनन्त आलोक जन्म - 28 - 10 - 1974 षिक्षा - वाणिज्य स्नातक शिक्षा स्नातक, पी.जी.डी.आए.डी., व्यवसाय - अध्यापन विधाएं - कविता, गीत, ग़़ज़ल, हाइकु बाल कविता, लेख, कहानी, निबन्ध, संस्मरण, लघुकथा, लोक - कथा, मुक्तक एवं संपादन। लेखन माध्यम - हिन्दी, हिमाचली एंव अंग्रेजी। विशेष- हि0प्र0 सिरमौर कला संगम द्वारा सम्मानित पर्वतालोक की उपाधि - विभिन्न शैक्षिक तथा सामाजिक संस्थाओं द्वारा अनेकों प्रशस्ति पत्र, सम्मान - नौणी विश्वविद्यालय द्वारा सम्मान व प्रशस्ति पत्र - दो वर्ष पत्रकारिता आकाशवाणी से रचनाएं प्रसारित - दर्जनों पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित - काव्य सम्मेलनों में निरंतर भागीदारी - चार दर्जन से अधिक बाल कविताएं, कहानियां विभिन्न बाल पत्रिकाओं में प्रकाशित प्रकाशन - तलाश (काव्य संग्रह) 2011 संपर्क सूत्र - साहित्यालोक, बायरी, डा0 ददाहू, त0 नाहन, जि0 सिरमौर, हि0प्र0 173022 9418740772, 9816642167