बाल कविता

बालगीत – चलो देश को स्वच्छ बनाएं

आओ भारत स्वच्छ बनाएं,
स्वच्छ देश अभियान चलाएं.
इधर – उधर मत फेंके कचरा,
सही जगह उसको निपटाएँ.
घर आँगन से विद्यालय तक,
साफ – सफाई खुद अपनाएं.
गली मुहल्ला पार्क सड़क को,
करके सुन्दर – स्वच्छ दिखाएं.
ऐसा करना बहुत जरूरी,
औरों को भी यह समझाएँ.
न फैले कीटाणु – बीमारी,
सभी गंदगी दूर भगाएँ.
स्वच्छ – सभ्य यह देश बनाकर
सबका जीवन सुखी बनाएँ.

— अरविन्द कुमार ‘साहू’

अरविन्द कुमार साहू

सह-संपादक, जय विजय