कविता

मजदूर

मजदूर
मजदूर के पसीने से
लिखी जाती है इबारत विकास की
फिर भी रह जाता है अछूता
विकास से
सुबह से शाम तक
मेहनत करता मजदूर
नित नए सृजन करता है
और सजाता है देश को
मेहनत की खुशबू से
महकता बदन देता है गवाही
लहू का पसीना बनने की
मेहनत से दो वक्त की रोटी जुटाता
उम्रभर अभाव ग्रस्त रहकर
अपना पूरा परिवार पालता
जिंदगी की जदोजहत मे
जीने की प्रेरणा देता है मजदूर
लोग तो सब कुछ होते हुए भी
जीना नहीं चाहते
हार जाते हैं जीवन के उतार चढाव से
मजदूर तो मजदूरी मांगने मे भी कष्ट उठाता है
क्यूंकि सारा काम करवा कर भी
मालिक मोल भाव करता है मजदूर से
मेहनत की पूरी कमाई तक नहीं मिल पाती
कैसे इसके घर मे चूल्हा जलता है
कैसे इसके बच्चे पलते हैं
कौन सोचता है
राशन कार्ड बनवाने के लिए
दर दर धक्के खाता
अपनी पहचान साबित नहीं कर पाता
टूटी फूटी झोंपड़ी या तम्बू मे ही
गुजार लेता है सारी उम्र
कैसे वो भविष्य की योजना बनाये
जिसे दो वक्त की रोटी की चिंता है
बहुत आन्दोलन हुए मजदूर के लिए
कई संगठन भी है इसकी पैरवी करने के लिए
पर मजदूर तो वहीँ खड़ा है
क्या सभी दोखा कर रहे हैं
समाज हाथ से मेहनत करने वाले की
अनदेखी कर रहा है
मजदूर को भीख नहीं चाहिए
सृजन और निर्माण का भागिदार है
मजदूर
मिलना चाहिए इसे अपना हक़
वो क्यों अभाव मे जिए
जो देता है सबको सुविधाएँ

अर्जुन सिंह नेगी

नाम : अर्जुन सिंह नेगी पिता का नाम – श्री प्रताप सिंह नेगी जन्म तिथि : 25 मार्च 1987 शिक्षा : बी.ए., डिप्लोमा (सिविल इंजीनियरिंग), ग्रामीण विकास मे स्नातकोत्तर डिप्लोमा। पेशा : एसजेवीएन लिमिटेड (भारत सरकार एवं हिमाचल प्रदेश सरकार का संयुक्त उपक्रम) में सहायक प्रबन्धक के पद पर कार्यरत l लेखन की शुरुआत : सितम्बर, 2007 से (हिमप्रस्थ में प्रथम कविता प्रकाशित) l प्रकाशन का विवरण (समाचार पत्र व पत्रिकाएँ): दिव्य हिमाचल (समाचार पत्र), फोकस हिमाचल साप्ताहिक (मंडी,हि.प्र.), हिमाचल दस्तक (समाचार पत्र ), गिरिराज साप्ताहिक(शिमला), हिमप्रस्थ(शिमला), प्रगतिशील साहित्य (दिल्ली), एक नज़र (दिल्ली), एसजेवीएन(शिमला) की गृह राजभाषा पत्रिका “हिम शक्ति” जय विजय (दिल्ली), ककसाड, सुसंभाव्य, सृजन सरिता व स्थानीय पत्र- पत्रिकाओ मे समय- समय पर प्रकाशन, 5 साँझा काव्य संग्रह प्रकशित, वर्ष 2019 में अंतिका प्रकाशन दिल्ली से कविता संग्रह "मुझे उड़ना है" प्रकाशितl विधाएँ : कविता , लघुकथा , आलेख आदि प्रसारण : कवि सम्मेलनों में भागीदारी l स्थायी पता : गाँव व पत्रालय –नारायण निवास, कटगाँव तहसील – निचार, जिला – किन्नौर (हिमाचल प्रदेश) पिन – 172118 वर्तमान पता : निगमित सतर्कता विभाग , एसजेवीएन लिमिटेड, शक्ति सदन, शनान, शिमला , जिला – शिमला (हिमाचल प्रदेश) -171006 मोबाइल – 09418033874 ई - मेल :[email protected]