गीतिका/ग़ज़ल

ग़ज़ल

आज हर मंजर यहाँ बदला हुआ सा लग रहा
गुलशने शादाब भी सेहरा हुआ सा लग रहा

ख्वाब भी अब साजिशों का हाथ थामे चल रहे
इक समंदर आँख में ठहरा हुआ सा लग रहा
..
दुश्मनी का सिलसिला क्यूँ खत्म होता है नहीं
प्यार का रिश्ता ही क्यूँ टूटा हुआ सा लग रहा
..
तीरगी ने भी सितम ढाया है हम पर इस कदर
रोशनी का वर्क भी सहमा हुआ सा लग रहा
..
बेरुख़ी ही तो मिली है इस शह्र से आजतक
शोर दिल में दर्द का बरपा हुआ सा लग रहा
..
हम तो कर बैठे अकीदा उसको अकरब जान कर
शख्श वो ही तो हमें डसता हुआ सा लग रहा
..
दिख रहा है जा-ब-जा बस अक्श तेरा ही हमें
अब “रमा” ये फ़ासला मिटता हुआ सा लग रहा

रमा प्रवीर वर्मा ….

रमा वर्मा

श्रीमती रमा वर्मा श्री प्रवीर वर्मा प्लाट नं. 13, आशीर्वाद नगर हुड्केश्वर रोड , रेखानील काम्प्लेक्स के पास नागपुर - 24 (महाराष्ट्र) दूरभाष – ७६२०७५२६०३