अन्य बाल साहित्य

पहेलियाँ – १०

(1)
बाइस डंडों से पिटती है
वह भी पूरे घंटे भर
दो-दो जाल बिछाये जाते
कितना लगता होगा डर

उत्तर – हॉकी की गेंद

(2)
सबके पैरों से लिपटे
धूल-कीच से भी चिपटे
फिर भी करती काम
बोलो उसका नाम

उत्तर – चप्पल

(3)
मात्र रंग उजला-उजला
गुण में पूरा काला
दोस्त धुएँ का पक्का ये
एक जहर का प्याला

उत्तर – सिगरेट

(4)
बिजली को चूसे दिनभर
नहीं इसे लगता क्या डर
टीवी, मोबाइल सब चलना
समझो इसके ही ऊपर

उत्तर – प्लग

(5)
दीवारों में घुस जाती
काम हमारे ये आती
फोटो, कमीज को पकड़े
अंदर-अंदर मुस्काती

उत्तर – कील

*कुमार गौरव अजीतेन्दु

शिक्षा - स्नातक, कार्यक्षेत्र - स्वतंत्र लेखन, साहित्य लिखने-पढने में रुचि, एक एकल हाइकु संकलन "मुक्त उड़ान", चार संयुक्त कविता संकलन "पावनी, त्रिसुगंधि, काव्यशाला व काव्यसुगंध" तथा एक संयुक्त लघुकथा संकलन "सृजन सागर" प्रकाशित, इसके अलावा नियमित रूप से विभिन्न प्रिंट और अंतरजाल पत्र-पत्रिकाओंपर रचनाओं का प्रकाशन