सामाजिक

मानव जीवन में वनों का महत्व

● प्रस्तावना – हम बात करते हैं मानव जीवन में वनों के महत्व की तो मानव जीवन ही वनों पर टिका है । वन सभी जीवों और पृथ्वी के लिए महत्वपूर्ण हैं । वन वास्तव में प्रकृति के नियमों के सफल संचालन में भी सहभागी हैं, सहायक हैं ।

● वनों की परिभाषा- जहाँ घास, झाड़ी और वृक्षों की प्रधानता होती है , जहाँ 150-200 से.मी. वर्षा होती है वह क्षेत्र वन कहलाता है । वन पशु – पक्षियों के आश्रय स्थल होते हैं ।

●वनों के प्रकार- वनों का वर्गीकरण
▪प्रशासनिक आधार पर –
1) सुरक्षित वन
2) संरक्षित वन
3) अवर्गीकृत वन

▪वैधानिक आधार पर
1) राजकीय वन
2) सामुदायिक वन
3)व्यक्तिगत वन

▪भारतीय वनों के प्रकार –
1)उष्ण कटिबन्धीय सदाबहार वन
2)उष्ण कटिबन्धीय आर्द्र मानसूनी वन
3) उष्ण कटिबन्धीय शुष्क मानसूनी वन
4) मरूस्थलीय वन
5) ज्वारीय वन
6) पर्वतीय वन

● वन सम्पदा – भारत में 78.91 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र पर वन हैं , जो देश के भौगोलिक क्षेत्र का 24.07% है । भारत में 102 राष्ट्रीय उद्यान एवं 515 अभ्यारण्य हैं।

● वन विनाश – मानव ने अपनी भौतिक सुख सुविधाओं के लिए वनों का अत्यधिक विनाश किया है जिससे पर्यावरण असंतुलित हुआ है ।

●वन सुरक्षा – मानव को वनों की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए , चिपको आंदोलन जैसी क्रांतियाँ रुकनी नहीं चाहिए । सरकार द्वारा भी वन सुरक्षा के लिए वन संरक्षण अधिनियम 1980 लाया गया ।

●वनों का मानव जीवन में महत्व – वन मानव के जीवित रहने और मानव जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण हैं ।

▪ वनों से प्राणवायु – मानव को जीवित रहने के लिए आक्सीजन गैस, जो कि मानव के लिए प्राणवायु है वनों से प्राप्त होती है ।

▪वनों से खाद्य पदार्थ – वनों से ही मानव के लिए खाद्य पदार्थों की प्राप्ति होती है ।
▪वनों से जल की प्राप्ति – वन वर्षा में भी सहायक होते हैं ।

▪ वनों से औषधि की प्राप्ति – मानव को वनों से विभिन्न औषधियों, जड़ी – बूटियों की प्राप्ति होती है। जिससे असाध्य रोगों का भी इलाज संभव है ।

●उपसंहार – वनों का मानव जीवन में अत्यधिक महत्व है । मानव को वनों की रक्षा करनी चाहिए क्योंकि वनों की रक्षा ही मानव जीवन की रक्षा है । मानव को वन संवर्धन हेतु उपाय करना चाहिए । मानव को वृक्षारोपण करना चाहिए ।

नवीन कुमार जैन

नवीन कुमार जैन

नाम - नवीन कुमार जैन पिता का नाम - श्री मान् नरेन्द्र कुमार जैन माता का नाम - श्री मती ममता जैन स्थायी पता - ओम नगर काॅलोनी, वार्ड नं.-10,बड़ामलहरा, जिला- छतरपुर, म.प्र. पिन कोड - 471311 फोन नं - 8959534663 वाट्सऐप नं.- 9009867151 ई मेल - naveenjainnj2701@gmail.com शिक्षा- कक्षा 12 वीं (अध्ययनरत) जन्म तिथि- 27/01/2002 प्रकाशन विवरण - स्वरचित पुस्तक - मेरे विचार सम्मान का विवरण- द्रोण प्रांतीय नव युवक संघ द्रोणगिरि प्रतिभा सम्मान चेतना सम्मान मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार श्रमणोदय जैन अवार्ड 2016 जैन युवा प्रतिभा सम्मान, यंग जैना अवार्ड 2016 प्रतिभा सम्मान और धार्मिक शैक्षणिक शिविर सम्मान एवं अन्य सम्मान प्राप्त हैं संस्थाओं से सम्बद्धता - सदस्य साहित्य संगम संस्थान व अन्य स्थानीय, इंटरनेट की ई साहित्य संस्थाओं से संपर्क । काव्य मंच , मंच पर काव्य पाठ - लगभग 12 वर्ष की उम्र से ही फिल्मी गानों की तर्ज पर भजन रचे जिनकी विभिन्न धार्मिक मंचों पर प्रस्तुति दी । विभिन्न धार्मिक व सामाजिक और विद्यालयीन मंचों पर काव्य पाठ किया है । अन्य विवरण - स्थानीय पत्र - पत्रिकाओं में, ई - पत्रिकाओं में रचनाओं का प्रकाशन होता रहता है । लगभग 3 वर्ष का साहित्यिक अनुभव है वर्तमान में पढ़ाई के साथ - साथ साहित्य सेवा में संलग्न हूँ ।