कवितापद्य साहित्य

कानून

आंखो पर पट्टी बांधकर 

निष्पक्ष होकर

कर रहे हो फैसला

या बांध लिए है 

चक्षुओं को इस कदर

कि अब 

अपराध ही तुमको नहीं दिख रहा

तस्वीरों में तुला के दोनो पालने 

दिखते तो है संतुलित मगर 

तुम मन की आंखे खोल देख

क्या सचमुच ऐसा हो रहा ?

जोर जुल्म अब बढ रहा हर नगर

नित्य अपराधी समाज के मस्तक पर 

नृत्य करते बरपाते है कहर

आदमी अब आदमी भी न रहा 

जानवरों से पटा पड़ा है पूरा शहर

नारियाँ अब अस्मत बचाती फिर रही

भेड़िए अब ताक लगाए हर पहर

अपराधी सब खिलखिलाते घुमते है

निकलना रात और दिन को भी हुआ दूभर

तो  राष्ट्र दूरदशा का भान 

तनिक भी हो तुमको अगर

पट्टी खोलो न रहो मौन 

हालात की भी रखो पूरी खबर

 मानवता देखने को

म्यूजियम में भी भीड़ जुटने लगे

एक भी असली आदमी पिंजरे में जो डालो उधर

आब ओ हवा अब बदल गई है हर शहर की 

गाँव ने भी अब दहशत में जीना सीख लिया

जरूरी है कि तुम हर फैसले के पहले 

देखो आंखे तरेरकर 

हर अपराध और अपराधी पर रखों पैनी नजर

दबोज लो उनकी गिरेबां पहले ही अपराध से

 हाथ सममुच तेरी लम्बी हो अगर 

                  अमित कु अम्बष्ट ” आमिली ” 

अमित कुमार अम्बष्ट 'आमिली'

नाम :- अमित कुमार अम्बष्ट “आमिली” योग्यता – बी.एस. सी. (ऑनर्स) , एम . बी. ए. (सेल्स एंड मार्केटिंग) जन्म स्थान – हाजीपुर ( वैशाली ) , बिहार सम्प्रति- स्वतंत्र लेखन विभिन्न समाचार पत्र और पत्रिकाओं में निरंतर आलेख और कविताएँ प्रकाशित पत्रिका :- समाज कल्याण ( महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की मासिक पत्रिका), अट्टहास, वणिक टाईम्स, प्रणाम पर्यटन, सरस्वती सुमन, सिटीजन एक्सप्रेस, ककसाड पत्रिका , साहित्य कलश , मरूतृण साहित्यिक पत्रिका , मुक्तांकुर साहित्यिक पत्रिका, राष्ट्र किंकर पत्रिका, लोकतंत्र की बुनियाद , समर सलील , संज्ञान साहित्यिक पत्रिका,जय विजय मासिक बेव पत्रिका इत्यादि समाचार पत्र: - प्रभात खबर, आज , दैनिक जागरण, दैनिक सवेरा ( जलंधर), अजित समाचार ( जलंधर ) यशोभूमि ( मुम्बई) ,उत्तम हिंदु ( दिल्ली) , सलाम दुनिया ( कोलकाता ) , सन्मार्ग ( कोलकाता ) , समज्ञा ( कोलकाता ) , जनपथ समाचार ( सिल्लीगुडी), उत्तरांचलदीप ( देहरादून) वर्तमान अंकुर ( नोएडा) , ट्रू टाइम्स दैनिक ( दिल्ली ) ,राष्ट्र किंकर साप्ताहिक ( दिल्ली ) , हमारा पूर्वांचल साप्ताहिक ( दिल्ली) , शिखर विजय साप्ताहिक , ( सीकर , राजस्थान ), अदभुत इंडिया ( दिल्ली ), हमारा मेट्रो ( दिल्ली ), सौरभ दर्शन पाक्षिक ( भीलवाड़ा, राजस्थान) , लोक जंग दैनिक ( भोपाल ) , नव प्रदेश ( भोपाल ) , पब्लिक ईमोशन ( ) अनुगामिनी ( हाजीपुर, बिहार ), लिक्ष्वी की धरती ( हाजीपुर, बिहार ), नियुक्ति साप्ताहिक ( रांची / वैशाली , बिहार) इत्यादि प्रकाशित कृति :- 1 . खुशियों का ठोंगा ( काव्य संग्रह ) उदंतमरुतृण प्रकाशन , कोलकाता साझा काव्य संग्रह ............................... 1. शब्द गंगा (साझा ), के.बी.एस प्रकाशन , दिल्ली 2. 100 कदम (साझा ) , हिन्द युग्म , दिल्ली 3. काव्यांकुर 4 ( साझा ) शब्दांकुर प्रकाशन, दिल्ली 4. भाव क्षितिज ( साझा ) वातायन प्रकाशन, पटना 5.सहोदरी सोपान 3 ( साझा) , भाषा सहोदरी संस्था , दिल्ली 6 रजनीगंधा ( पता :- PACIFIC PARADISE FLAT NO - 3 A 219 BANIPARA BORAL KOLKATA 700154 MOB - 9831199413