गीतिका/ग़ज़ल

ग़ज़ल : होती है मोहब्बत क्या

होती है मोहब्बत क्या हम तुमको बता देंगे
कुछ तुम समझा देना कुछ हम बतला देंगे

है इश्क की मर्ज़ी ये मिलें ना मिल पाएँ हम
हम याद में तेरी दिल रहकर दिखला देंगे

तुम मेरी मोहब्बत हो तुम्हे चाहूँ न चाहूँ
जो प्यार करूँ तुमसे दिल चीर के दिखा देंगे

अब प्यार में सुन ऐसे मत करना सितम जालिम
जो हुआ ये दिल आहत हम सहके दिखा देंगे

वो प्यार करेगा क्या जिसे पता नहीं रिश्ते
हम आशिक हैं तेरे हर रिश्ता निभा लेंगे

विनय भारत

भारत विनय

नाम- विनय कुमार शर्मा सहित्यिक नाम – भारत विनय जन्म तिथि -11 मार्च 1992 पता- जयपुर राजस्थान स्थायी पता- गंगापुर सिटी ईमेल- [email protected] शिक्षा - आचार्य ,शिक्षा शास्त्री (एम.ए ,बी.एड ), व्यवसाय - वरिष्ठ अध्यापक - हिंदी - संस्कृत व्याकरण,व,साहित्य साहित्यिक परिचय- - .कवि - भक्ति रस और शृंगार रस कृतियाँ- 1. बात कुछ तो है...प्रेम काव्य संग्रह(किताब गंज प्रकाशन, देहली) 2. अब कह भी दूँ( काव्य संग्रह ) (किताबगंज प्र.) आगामी उपन्यास - लव इन बी.एड. अनेक पत्र पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित संस्था संचालन - साहित्य क्रांति परिषद