गीत/नवगीत

गीत : मैं बच्चा हिन्दुस्तान का

मेरे मन में बीज ना बोना  जात पात के नाम का
मैं नहीं हूँ कायर तुम जैसा मैं बच्चा हिन्दुस्तान का

मैंने मेरी मातृभूमि को पल पल रोते देखा है
कहीं विस्फोटों की गर्मी से  बहुत झुलसते देखा है

नहीं शान्ति का मैं विरोधी नहीं विरोधी राम का
कट्टर वाद से नहीं जन्मा मैं बालक हिन्दुस्तान का

न चाहूं सोने की रोटी न पैसे की रैना हो
न चाहूं मैं बम और गोले न बॉर्डर पर सेना हो
मैं तो सूरज  का आदी हूँ नहीं पक्षधर शाम का
भारत भूमि से जन्मा मैं बालक हिन्दुस्तान का

किसी भारत के बच्चे ने शेरों के दांत गिनाये थे
बालक बनकर हनुमत भी भानू को ग्रस कर आये थे

कण कण पृथ्वीराज यहाँ और बालक है श्री राम सा
मुझे कमजोर समझना ना मैं बालक हिन्दुस्तान का

शत्रुता नहीं निभाना मुझसे मातृभूमि का प्रहरी हूँ
हलचल मत कर जाना पापी मैं कश्मीर की देहरी हूँ
सूरज अस्त ही हो जाएगा सोचा जो संग्राम का
न मुझको मरने का डर है नहीं किसी परिणाम का
भारत भूमि वीर पुत्र मैं बालक हिन्दुस्तान का

विनय भारत

भारत विनय

नाम- विनय कुमार शर्मा सहित्यिक नाम – भारत विनय जन्म तिथि -11 मार्च 1992 पता- जयपुर राजस्थान स्थायी पता- गंगापुर सिटी ईमेल- kavibharatvinay@gmail.com शिक्षा - आचार्य ,शिक्षा शास्त्री (एम.ए ,बी.एड ), व्यवसाय - वरिष्ठ अध्यापक - हिंदी - संस्कृत व्याकरण,व,साहित्य साहित्यिक परिचय- - .कवि - भक्ति रस और शृंगार रस कृतियाँ- 1. बात कुछ तो है...प्रेम काव्य संग्रह(किताब गंज प्रकाशन, देहली) 2. अब कह भी दूँ( काव्य संग्रह ) (किताबगंज प्र.) आगामी उपन्यास - लव इन बी.एड. अनेक पत्र पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित संस्था संचालन - साहित्य क्रांति परिषद