गीतिका/ग़ज़ल

“गीतिका”

आधार- रोला छंद, समांत- ओगे, अपदांत

तकते मेरी राह, कहो कबतक भटकोगे

रहते तुम चुपचाप, भला कैसे सुलझोगे

हँसती कब दीवार, बिना खिड़की के खोले

इतनी सी है बात, न जाने कब समझोगे।।

मन में होगी आस, पास आये कोयलिया

बिना अधर के राग, सुर वीणा में भरोगे।।

चाहत की बरसात, बदरिया छाए बरसे

भौंरा भीगे डाल, फूल पंखुड़ी बसोगे।।

कुछ तो करो विचार, भली कब माघी बदरी

बिना जेठ के ताप, क्वार में दाल दलोगे।।

जाओ अपने धाम, बनो न राह में रोड़ा

किया करो कुछ काम, ठेस दुख यार सहोगे।।

“गौतम” की गति जान, सकुचि समझाए गोरी

दिखी गैर की नाव, बैठ कर तुम उतरोगे।।

महातम मिश्र गौतम गोरखपुरी

*महातम मिश्र

शीर्षक- महातम मिश्रा के मन की आवाज जन्म तारीख- नौ दिसंबर उन्नीस सौ अट्ठावन जन्म भूमी- ग्राम- भरसी, गोरखपुर, उ.प्र. हाल- अहमदाबाद में भारत सरकार में सेवारत हूँ