गीतिका/ग़ज़ल

गजल

क्या बची है जमाने में वफा कोई
है इस दर्द-ए- दिल की दवा कोई

मिलता है जो अपना सा लगता है
क्यूं भला मेरे जैसा ना हुआ कोई

वजूद रखते नहीं किसी के होने का
गुमां खु.दी कब तलक हैै रहा कोई

अपने में रहने की आदत है तुझे
तन्हाई को दे रहा तू धुंआ कोई

अबके सावन बरसा भीगी नहीं मैं
गहरा गया है अश्कों से रिश्ता कोई

तकती हूँ फलक अक्सर,आस लिए
मेरी किस्मत, टूटा ना सितारा कोई

सुना है रंग लाती हैं कोशिशें कभी
गर होगा मेरे हक में फैसला कोई

बांधकर उम्मींद कबसे बैठी हूँ
खाएगा तरस गर होगा खुदा कोई

लक्ष्मी थपलियाल
देहरादून,उत्तराखँड
२०-१२-१७

लक्ष्मी थपलियाल

पिता का नाम :- श्री गिरीश प्रसाद गौड माता का नाम:-श्रीमती मीना गौड जन्म तिथि:- २-६-१९७८ जन्म स्थान:-देहरादून,उत्तराखंड शिक्षा:-पोस्ट ग्रेजुएट समाजशास्त्र विषय से व्यवसाय:-स्व व्यवसाय मोबाइल न. ८९५८९३३३३५