बाल कविताबाल कहानीशिशुगीत

खरगोश ने पूंछ बदल ली

छोटा-सा खरगोश निताशा,
रहता था छोटे बिल में,
अपनी छोटी पूंछ देखकर,
बड़ा दुखी होता दिल में.

एक लोमड़ी उसने देखी,
उसकी लंबी पूंछ निराली,
बोला, ”मौसी, पूंछ बदल लो,
सचमुच यह तो बहुत निराली.”

पूंछ लोमड़ी की लेकर तब,
उसने अपनी पूंछ बदल ली,
पर भारी-सी पूंछ लगाकर,
सिट्टी-पिट्टी गुम थी उसकी.

चिड़िया की नन्ही-सी पूंछ से,
उसने अपनी पूंछ बदल ली,
वह भी उसको पसंद न आई,
अब तो उसकी शामत आई.

गोल-गोल और पतली-पतली,
पूंछ सुअर की देख लुभाया,
फिर से उसने पूंछ बदल ली,
पर न उसे कुछ सुख मिल पाया.

चलते-चलते चूहा देखा,
पतली-लंबी पूंछ थी उसकी
पूंछ बदल ली फिर से उसने,
सोचा, यह तो खूब सजेगी.

देख मोर की पूंछ रंगीली,
सोचा यही सजेगी मुझ पर,
पूंछ लगाकर चला मोर की,
कुछ दूरी तक चला अकड़कर.

साही एक मिला तब उसको,
उससे उसने पूंछ बदल ली,
पर वह तो थी कांटों वाली,
कुछ ही देर में देह रगड़ ली.

अपनी पूंछ लगाकर बोला,
अपनी चीज ही होती अच्छी,
मन में हो संतोष अगर तो,
झुग्गी भी है महल से अच्छी.

सच बोला है किसी संत ने,
”धन नहीं कोई संतोष समान,
जब आवै संतोष-धान,
सब धन होता धूरि समान.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

One thought on “खरगोश ने पूंछ बदल ली

  • लीला तिवानी

    भगवान जिसको जो देता है, सोच-समझकर सही ही देता है. खरगोश ने बार-बार पूंछ बदलकर देख ली, तब कहीं उसे जाकर यह बात समझ में आई, कि अपनी चीज ही सबसे अच्छी होती है,

Comments are closed.