नोटा पर ध्यान देने की आवश्यकता
चुनाव आयोग ने चुनावों में नोटा का विकल्प इसलिए दिया था कि यदि कोई मतदाता किसी भी उम्मीदवार को पसन्द नहीं करता, तो वह सभी को अस्वीकृत करने का अपना मत दे सके। यह एक अच्छी शुरूआत थी, लेकिन बस वहीं तक रह गयी। पहले इक्का-दुक्का लोग ही नोटा विकल्प का उपयोग करते थे, लेकिन जैसे-जैसे जागरूकता बढ़ रही है, इसका उपयोग करने वाले मतदाताओं की संख्या भी बढ़ रही है। लेकिन खेद की बात यह है कि वर्तमान में नोटा को डाले गये मतों को अवैध मतों से अधिक महत्व नहीं दिया जाता और एक प्रकार से उनको कूड़े के ढेर में फेंक दिया जाता है। अब समय आ गया है कि नोटा पर भी ध्यान दिया जाये और उनको चुनाव में महत्व दिया जाए।
पिछले दिनों कर्नाटक में जो चुनाव हुए उनमें कई सीटों पर नोटा को पड़े मतों की संख्या न केवल अनेक दलीय और निर्दलीय उम्मीदवारों से अधिक रही, बल्कि हार-जीत के अन्तर से भी अधिक रही। ऐसा लगभग 8 सीटों पर हुआ और आश्चर्य की बात यह रही कि इन सभी सीटों पर हारने वाला उम्मीदवार भाजपा का था। इसका तात्पर्य है कि नोटा को डाले गये मत ऐसे मतदाताओं के थे, जो भाजपा समर्थक थे, परन्तु उससे किसी कारणवश असंतुष्ट थे और किसी अन्य उम्मीदवार को वोट देना नहीं चाहते थे, इसलिए उन्होंने नोटा का बटन दबा दिया। यदि नोटा का विकल्प न होता, तो वे भाजपा को ही मत देते और भाजपा ये 8 सीटें जीत जाती अर्थात् उसका बहुमत हो जाता।
चुनाव आयोग को अब नोटा को पड़े मतों को भी महत्व देना चाहिए। इसलिए नहीं कि भाजपा को बहुमत मिलने से रह गया, बल्कि इसलिए कि प्रत्येक मतदाता के मत का महत्व है और नोटा को मत देने वाले मतदाता कहीं अधिक जागरूक हैं। इसलिए अब ऐसा नियम बनाना चाहिए कि यदि किसी क्षेत्र में हार-जीत का अन्तर नोटा को डाले गये मतों से कम हो, तो उस चुनाव को रद्द करके उस क्षेत्र में फिर से चुनाव कराना चाहिए। उस चुनाव में सभी पुराने उम्मीदवारों को कम से कम 5 साल के लिए चुनाव लड़ने से रोक देना चाहिए और केवल नये उम्मीदवारों में से चुनाव कराना चाहिए।
यह प्रक्रिया तब तक जारी रखनी चाहिए, जब तक कि सही प्रतिनिधि का चुनाव न हो जाये।
— विजय कुमार सिंघल
ज्येष्ठ प्रथम शु 5, सं 2075 वि (20 मई 2018)
प्रिय विजय भाई जी, नोटा पर दी गई जानकारी व सुझाव एकदम सटीक व सार्थक लगे. सटाक लेखन द्वारा जाग्रुकता व विकास के प्रयास के लिए हार्दिक आभार.
विजय भाई , यह नोटा पहली दफा सुन रहा हूँ लेकिन यह बहुत अछि बात है कि किसी अंधविश्वास से निकल कर वोटर सही मत दे .
धन्यवाद भाईसाहब ! नोटा “None Of The Above” का संक्षेप है. यह बहुत अच्छा विचार है. जब कोई सभी उम्मीदवारों को रद्द करना चाहता है तो यह बटन दबा देता है. लेकिन वर्तमान में ऐसे वोट अवैध वोटों की तरह ही फेंक दिए जाते हैं. उनको उचित महत्त्व दिया जाये यही मैं चाहता हूँ.