समाचार

व्यग्र पाण्डे हुए दिल्ली में सम्मानित

नई दिल्ली। गंगापुर सिटी के जाने-पहचाने कवि व्यग्र पाण्डे को शोध संवाद रिसर्च-नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में ‘श्रेष्ठ कविता-पाठ सम्मान’ 16 अगस्त को सत्यवती महाविद्यालय (दिल्ली विश्वविद्यालय) में प्रदान किया गया । कवि-सम्मेलन में कवि सतीश खगनवाल (हिन्दी प्राध्यापक दिल्ली सरकार), संजीव कौशल (प्राध्यापक दिल्ली विश्वविद्यालय) , अंजू शर्मा (स्वतंत्र लेखिका), डाॅ.सरला सिंह, मो.आसिफ, विश्वम्भर पाण्डे ‘व्यग्र (राज.), अभिषेक विक्रम (नई दिल्ली) , प्रियंका ओझा (जामिया विश्वविद्यालय) व नीरज शर्मा (अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय) आदि ने कविता पाठ किया ।

कवि-सम्मेलन का सफल संचालन व.कवि डाॅ.दोलतराम शर्मा (अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय) ने 
किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि डाॅ.मुन्ना पाण्डेय (सहायक

प्राध्यापक सत्यवती काॅलेज) रहे । कवि-सम्मेलन में ‘एक विकसित भारत का सपना’ विषय पर रचनाएं पढ़ी गई । कवि-सम्मेलन के अंत में व्यग्र पाण्डे को सम्मानित कर , सभी ने शुभकामनाएं दी।