पासवर्ड “पता नही”
#पासवर्ड
“सौरभ! तुम आज आफिस नही आये।”
“हाँ सर, बताया तो था कुछ काम है।”
“अच्छा याद आया। काम निपटाकर आ जाना थोड़ी देर के लिए।”
“जी सर।”
“सौरभ! ये बताओ तुम्हारे कम्प्यूटर का पासवर्ड का प्राब्लम साल्ब हुआ? बार-बार हैक हो जाता था।”
“हाँ सर, इस बार स्ट्रांग पासवर्ड डाला है।”
“अच्छी बात। यार ज़रा बताना, एक फाइल देखनी है।”
“जी सर।”
“जी क्या? पासवर्ड क्या है?”
“सर! पता नही।”
“क्या मतलब पता नही?”
“सर, पासवर्ड पता नही।”
“तुम्हारा कम्प्यूटर है और तुमको पासवर्ड पता नही। क्या बत्तमीज़ी है। जानते हो ना! तुम्हारा प्रमोशन मेरे हाथ में हैं।”
“जी सर।”
“तो बताओ, क्या है पासवर्ड?”
“सर! पता नही।”
“सीधे तरीके से बता दो नही तो मुझे तुम्हारे बारे में जीएम से बात करनी पड़ेगी।”
“अरे सर! पासवर्ड पता नही।”
“तुम आफिस आओ तब बात करता हूँ।”
“सर, पासवर्ड पता नही मतलब अंग्रेजी में टाइप करिये..”PATA-NAHI”
———-#सौरभ_दीक्षित_मानस