लघुकथा

संकल्पना

जानें क्यों विशेष की मुस्कान खो-सी गई थी. हर बात को तर्क की कसौटी पर कसना जैसे उसकी विशेषता हो गई थी. तर्क की कसौटी पर कसना तो कोई बुरी बात नहीं थी, हर जगह कसौटी पर खरा उतरने की नाकामी ही शायद उसके लिए अवसाद का कारण बन गई थी. तर्क के साथ वह कामयाबी पाने का इच्छुक था, इसलिए शायद उसका मस्तिष्क उलझा-उलझा रहता था.

उसके सामने बार-बार टीकाकरण (Vaccination) का एक विज्ञापन आता था. छोटी-सी बच्ची की भोली-सी मुस्कान देखकर उसका मन खिल उठता! वह खुलकर मुस्कुराना चाहता था, पर मुस्कुराहट तो जैसे उससे रूठ ही गई थी!
तभी उसके सामने एक कथन आ गया-

”Logic will get you from A to B.
Imagination will take you everywhere.”
Albert Einstein

अल्बर्ट आइंस्टीन तो उसका आदर्श था. उसने कहा है तो सत्य ही होगा, अल्बर्ट आइंस्टीन को 20वीं सदी का ही नहीं, बल्कि अब तक के सारे इतिहास का सबसे बड़ा वैज्ञानिक माना जाता है. उनके सर्वप्रसिद्ध सूत्र E= mc² ऊर्जा= द्रव्यमान X प्रकाशगति घाते2) का जन्म हुआ था. ‘सैद्धांतिक भौतिकी, विशेषकर प्रकाश के वैद्युतिक (इलेक्ट्रिकल) प्रभाव के नियमों’ संबंधी उनकी खोज के लिए उन्हें 1921 का नोबेल पुरस्कार मिला. अल्बर्ट आइंस्टीन के सापेक्षता सिद्धांत (थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी) ने तो उनके नाम को अमर ही बना दिया.

अल्बर्ट आइंस्टीन के इस कथन का मंथन बराबर उसके मन-मस्तिष्क पर चल ही रहा था.

”अगली बार उस छोटी-सी बच्ची की भोली-सी मुस्कान देखकर वह जरूर खुलकर मुस्कुराएगा और वह फोटो वाट्सऐप पर भी शेयर करेगा.”

इस संकल्पना ने ही उसे मुस्कुराना भी सिखा दिया था और अवसाद तो छू मंतर हो ही गया था!

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

One thought on “संकल्पना

  • लीला तिवानी

    अवसाद मन में छिपी हुई वह भावना है, जो खुलकर सामने नहीं आ पाती और व्यक्ति मन-ही-मन घुटता रहता है. थोड़ा-सा जतन-प्रयत्न करके इससे निजात पाई जा सकती है, अन्यथा इसका अवसान कभी-कभी आत्महत्या में होता है.

Comments are closed.