लेख

कोरोना के कर्मवीर

कोरोना वीर हिना कोसरवाल

हिना कोसरवाल पत्नी श्री राकेश मेहरा कोटा की रहने वाली हैं ।इनके पिताजी आई एल कंपनी में इंजीनियर थे और माता रानी हैं। सन 2009 से चिकित्सा विभाग में कार्यरत है। और अपनी सेवाओं को ईमानदारी से करने की बजाय मानवता की सेवा को कर दोहै।
इनका यह सफर बीकानेर से शुरू हुआ जो कोटा में अनवरत जारी है।
ये वो कोरोना वीर है जिनकी 15 साल पुरानी अस्थमा होने के बावजूद पांच बार कोरोना में मरीजों की.सेवा कर चुके हैं।
और अपनी सेवा से कई निर्दोष लोगों की जान बचा चुके हैं। और उन्हें सकुशल घर भेज चुके हैं और आगे भी इस पुनीत कर्म को मन से करना चाहते हैं।जब तक देश इससे मुक्त न हो जाए।
सास ससुर बुजुर्ग और हाइपर टेंशन के मरीज़ होने के बावजूद इनका हौसला बढ़ाते हैं। और पति सास की मदद से अपना कार्य कर पाया है।
ये पहले कोरोना वीर हैं जो अब तक पांच बार कोविद 19 में सेवाएं दे चुके हैं।
स्वयं बीमारी जूझते हुए भी दूसरों की तन मन से सेवा करने वाली कोरोना वीर हिना को हम नमन करते हैं।

कवयित्री गरिमा राकेश गौतम
कोटा रजि

गरिमा राकेश गौतम

गरिमा जेरोक्स & स्टेशनर्स 505 महावीर नगर द्वितीय कोटा राजस्थान mail-garimazerox505@gmail.com Mo.no-7742735100, 6376033207