साधु और सवाधू
अनंत चतुर्दशी पर सभी नर-नारी को शुभकामनाएं ! अमृत और विष समुद्र-मंथन से प्राप्त हुए थे ! इस अमृत को सुख मान लीजिए, विष को दुःख ! किन्तु अमृत नर-नारी को मिला नहीं आजतक !
इसे पाने के फेर में ताउम्र व्यतीत कर देते हैं, लेकिन मिलता नहीं ! यह दोनों चीज ‘भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी’ को प्राप्त हुए थे, ऐसी पौराणिक मान्यता है । ‘अनंत’ चीजों में यही दो चीज, लोगों को आजीवन दुनिया घुमाए हुए हैं ।
••••••
शिक्षकों को जींस पहनना ठीक नहीं है ! शिक्षिका ‘साड़ी’ में सटीक ? जब-जब भारतीय संस्कृति की बात आती है ! एक प्रश्न ? पहनावा किसी के सादगी को प्रभावित करता है और सादगी के पर्याय शिक्षक, शिक्षिका आदि होते हैं ! अनुज दिलीप ! दरअसल वो साधु नहीं है, सवाधू है।
आप राम रहीम का ड्रेस देखिए, वो साधुयाना ड्रेस नहीं है। आप आसाराम के ड्रेस देखिये , बड़े अजीबोगरीब ड्रेस हैं….. स्वामी विवेकानंद भी अपने गेरुआ ड्रेस लिए 1893 में अमेरिका गए थे और पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन किये थे ।