पुस्तक समीक्षा

सेल्फी विथ 2 बुक्स

सेल्फ़ी विथ 2 बुक्स

•••

ये दोनों पुस्तक [1. पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद (शोध), 2. लव इन डार्विन (नाट्य पटकथा)] दूसरी बार भारतीय रेलवे के पास पहुँची है । भारतीय रेलवे में कार्यरत श्री ललित कुमार सिंह की कर्मभूमि सम्पूर्ण भारत है, उनके हाथों दोनों पुस्तकों को देख अतिप्रसन्न हूँ ।

मेरे अनुजसम ‘ललित’ मनिहारी क्षेत्र से ही है, कटिहार जिले का यह अनुमंडल देशभर में अतिविशिष्ट स्थान रखता है । अपनी लालित्य लिए ‘ललित’ इस माटी से कण-कण जुड़े हैं, अब साहित्यिक मीमांसा से भी जुड़ चुके हैं। सादर धन्यवाद ! हाँ, हृदयगत आभार !

अनुज ‘ललित’ से आशान्वित हूँ, वे कर्मरत हो दोनों पुस्तकों से आत्मसात हो जुड़ेंगे और कालांतर में पाठकीय प्रतिक्रिया से अवगत भी कराएंगे !

इसके साथ ही यह अग्रज आपके स्वर्णिम भविष्य की हृदयश: कामना भी करता है कि जहाँ भी रहिये, तन-मन से जुड़े रहिये, यही पाथेय है !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.